IPL Final 2022: इतिहास को दरकिनार कर फाइनल में भिड़ेंगी टीमें, कौन होगा ख़िताब का दावेदार।

गुजरात
टाइटंस vs राजस्थान रॉयल्स: खेल की दुनिया
में इन दिनों आईपीएल
2022 छाया
हुआ है ,जहां पर
आज दिन
29 मई को इस आईपीएल का
अंतिम मैच फाइनल
के रूप में खेला जाएगा जिसमें इतिहास को
दरकिनार कर हार्दिक
पांड्या एवं और
राजस्थान रॉयल्स की टीमें अपना
अपना दमखम दिखाएगी । चैंपियन कौन
होगा इसका फैसला तो मैच के
बाद ही फाइनल होगा
।
पुराने
मैचों की बात करे
तो , गुजरात
टाइटंस (GT) के लिए यह
आईपीएल किस्मत वाला साबित हुआ है। गुजरात टाइटंस (GT) ने इस आईपीएल
में 10 मैचों
में अपना परचम लहराया है ,जबकि 4 मैचों में मुँह की भी कहानी
पड़ी है। अगर हम स्कोर की
बात करे तो 20 प्वॉइंट्स
के साथ गुजरात टाइटंस (GT) सबसे
ऊँचे पायदान पर रही है। गुजरात
टाइटंस (GT) राजस्थान
रॉयल्स (RR) को हराकर फाइनल
में पहुंची है। अगर हम राजस्थान
रॉयल्स (RR) की बात करे
तो इस आईपीएल में
9 मैचों में जीत हासिल की है। जबकि
5 मैचों
में मुँह की भी कहानी
पड़ी है। फाइनल मुकाबला
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी
स्टेडियम में होगा।