होम > खेल > IPL

43 हजार करोड़ में बिके टीवी-डिजिटल के राइट्स

43 हजार करोड़ में बिके टीवी-डिजिटल के राइट्स

आईपीएल मैचों को सीधा प्रसारण दिखाने वाले चैनलों को हर मैच के बदले  57.5 करोड़ रुपये देना पड़ेगा। वहीं पे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आईपीएल मैचों का सीधा प्रसारण दिखाने वाली कंपनी को बीसीसीआई को हर मैच के लिए 48 हजार करोड़ रुपये देगी।

 एक मैच के लिए मीडिया राइट्स की कीमत 105 करोड़ रुपये पार कर चुकी है। मीडिया राइट्स के लिए बोली लगाने वालों में रिलायंस, ज़ी, सोनी, डिज्नी-स्टार जैसे बड़े नाम शामिल हैं। इस तरह एक मैच के ब्रॉडकास्ट राइट्स के हिसाब से IPL अब दुनिया की दूसरी सबसे महंगी लीग हो गई है।

 लेकिन दोनों बोली अलग-अलग कम्पनी ने जीती हैं। अभी इस बारे में कोई फैसला नहीं हुआ है कि क्या ये दोनों कंपनियां आपस में बोली लगा सकती हैं।