इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को हरा कर सीरीज 2 -2 से बराबर की ।

इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को हरा कर सीरीज 2 -2 से बराबर की ।
टीम इंडिया ने दक्षिण
अफ्रीका को 5 मैचों की सीरीज के चौथे मैच में हराकर सीरीज 2 -2 से बराबर कर ली है।
राजकोट में खेले गये
मैच में टीम इंडिया ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 169 रन बनाये
, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका 16. 5 ओवर में 9 विकेट पर 87 रन ही बना पाई। और टीम
इंडिया ने सीरीज 2 -2 से बराबर कर ली ।
टीम इंडिया की शुरुआत
ख़राब रही ,दूसरे ओवर में ही ऋतुराज गायकबाड़ 5 रन बना कर आउट हो गये , तीसरे ओवर में
श्रेयस अय्यर भी आउट हो गए , उसके बाद ईशान किशन , ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या भी आउट
हो गये लास्ट में दिनेश कार्तिक शानदार अर्धशतक लगाकर आउट हुये।
राजकोट में 82 रनों
की जीत का बड़ा श्रेय दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या की बेमिसाल बड़ी हिट पारी को जाता है, जिनके 5.3 ओवरों में 65 रनों की पारी खेल
कर भारत को 169 रनों के स्कोर तक पहुंचाया
।
उसके बाद गेंदबाजी
में आवेश खान ने चार विकेट लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया । और दक्षिण अफ्रीका को 87 रन के स्कोर पर
समेट दिया। जब दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी के लिए उतरे, तो भारत का स्कोर
12.5 ओवर में 81/4 पर था ।
तभी 37 वर्षीय दिनेश
कार्तिक ने वापसी करने वाले कार्तिक ने अर्धशतक
के साथ 55 रन की पारी खेली उनकी पारी मे 55 रन
(27 बॉल में , 9x4, 2x6) लगाये ।
और शानदार भारतीय पारी
को फिनिश किया। और उनकी ये पारी निर्णायक साबित
हुई जिसमे भारत ने विशाल 82 रनों से दक्षिण
अफ्रीका पर जीत दर्ज की।
साउथ अफ्रीका प्लेइंग इलेवन: टेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर),
मार्को येनसेन, लुंगी नगिडी, तबरेज शम्सी, रस्सी वैन डेर डुसन, डेविड मिलर, हेनरिक
क्लासेन, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, एनरिक नॉर्खिया ।
टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन, श्रेयस अय्यर,
ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), दिनेश कार्तिक,
अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अवेश खान।