तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का भी पहले टेस्ट में खेल पाना मुश्किल

भारत और ऑस्ट्रेलिया
के बीच 9 फरवरी
से शुरू होने
वाली टेस्ट सीरीज
से पहले ऑस्ट्रेलिया
टीम की मुश्किलें
कम होती नजर
नहीं आ रही
हैं। ऑस्ट्रेलिया के
कुछ खिलाड़ी पहले
से चोटिल हैं
, अब जोश हेजलवुड
का भी नाम
चोटिल खिलाड़ियों में
शामिल हो गया
है। जोश हेजलवुड
को एड़ी की
हड्डी पर चोट
लगी थी, अब
यही चोट फिर
से उभर गयी
है। इस चोट
की वजह से
जोश हेजलवुड का बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के
पहले टेस्ट में
खेल पाना मुश्किल
लग रहा है।
खबरों के अनुसार
जोश हेजलवुड दिल्ली
टेस्ट में भी
शायद ही खेल
पाएंगे। अभी इस
बारे में ऑस्ट्रेलिया
की तरफ से
कोई जानकारी सामने
नहीं आयी है।
अगर जोश हेजलवुड
पहले और दूसरे
टेस्ट से बाहर
होते हैं तो
ऑस्ट्रलिया टीम के
लिए ये बहुत
बड़ा झटका होगा।
ऑस्ट्रलिया टीम के
कई और खिलाड़ी
भी इस समय
चोट से जूझ
रहे हैं। मिचेल
स्टार्क और ऑलराउंडर
कैमरून ग्रीन भी चोटिल
हैं। अब उसमे
जोश हेजलवुड का
भी नाम शामिल
हो गया है।
मिचेल स्टार्क के
बाद अगर जोश
हेजलवुड भी प्लेइंग
11 से बाहर होते
हैं तो ऑस्ट्रेलियाई
टीम के लिए
पहला टेस्ट जीतना
मुश्किल हो सकता
है।
अगर हेजलवुड पहल टेस्ट
में नहीं खेलते
हैं तो उनकी
जगह पर स्कॉट
बॉलैंड को टीम
में शामिल किया
जा सकता है।
साउथ अफ्रीका के
खिलाफ स्कॉट बॉलैंड
ने मेलबर्न
में शानदार गेंदबाजी
की थी। स्कॉट
बॉलैंड ने अपनी
गेंदों को स्विंग
कराने पर काफी
मेहनत की है। ऑस्ट्रेलिया
हर हाल में
पहला टेस्ट और
यह सीरीज जीतना
चाहेगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम 19 साल से
भारत में कोई
टेस्ट सीरीज नहीं
जीत सका है।
2004 के बाद से
ऑस्ट्रलिया की टीम
भारत को घर
में टेस्ट सीरीज
में हरा नहीं
सकी है।