पाकिस्तानी क्रिकेटर शादाब खान ने भी शादी की, ट्विटर के जरिए जानकारी दी

भारत के बल्लेबाज
के एल राहुल
और अथिया शेट्टी
कल ही शादी
के बंधन में
बंध गए है। के एल
राहुल ने फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी के साथ शादी की है। वंही
पाकिस्तान टीम के
आलराउंडर शादाब खान भी पूर्व
क्रिकटर सकलैन मुश्ताक की
बेटी से शादी
कर चुके हैं।
इसके पहले पाकिस्तान
के तेज गेंदबाज हारिस
रउफ भी शादी
कर चुके हैं। पाकिस्तान
टीम के ही
बल्लेबाज शान मसूद
का भी 20 जनवरी
को निकाह हो
चुका है। एक तरीके
से देखा जाये
तो इस समय
पाकिस्तान टीम में
शादी का सीजन
चल रहा है।
इन सबके बाद
शाहीन शाह अफरीदी
भी शाहिद अफरीदी
की बेटी से
फरवरी में शादी
के बंधन में
बंध जायेंगे।
शादाब ने सोमवार
रात को
अपनी शादी के
बारे में ट्विटर के जरिये पूरी जानकारी
दी। शादाब ने
पोस्ट करते हुए
लिखा की आज
मेरी शादी मेंटर
सकलैन मुश्ताक की
बेटी से होने
जा रही है।
हमारा और उनका
परिवार आपस में
जुड़ने जा रहा
है। शादाब खान
ने अपने फैंस
से थोड़ी प्राइवेसी
देने की अपील
की।
शादाब खान ने
अपनी शादी की
जानकारी ट्विटर के जरिये
दी। मजाकिया अंदाज
में शादाब खान
ने ट्विटर पर
पोस्ट शेयर करते
हुए कहा कि
अगर आपको गिफ्ट भेजना है
तो अकाउंट नंबर
दे रहा हु
उस पर पैसे
भेज देना। शादाब
खान ने अपनी
शादी से जुड़ी हुई
कोई भी फोटो
अभी तक शेयर
नहीं की है। शादाब
खान की पोस्ट पर पाकिस्तान टीम के साथी खिलाड़ियों ने मजेदार कम्मेंट किये। शादाब खान
को इमाम उल हक, इफ्तिखार अहमद जैसे खिलाड़ियों ने बधाई दी।