विराट एक बार फिर फ्लॉप, रन न बना पाने का सिलसिला जारी

इंग्लैंड
के खिलाफ बर्मिंघम में चल रहे टेस्ट
मैच में
एक बार फिर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान
विराट कोहली का बल्ला खामोश
रहा है। कोहली
11 रन बनाकर आउट हो गये। कोहली के ये 11 रन
19 गेंदों पर आये। कोहली
को मैथ्यू पॉट्स ने
आउट किया। मैथ्यू
पॉट्स अपने
करियर का केवल दूसरा
मैच खेल रहे थे।
कोहली
लगातार फैल हो रहे हैं। कोहली की विफलता लगातार
3 साल से जारी है।
कोहली का आखिरी शतक
2019 में बांग्लादेश के खिलाफ आया
था। तब
से उनका बल्ला खामोश की रहा है। ऐसे
में यह सवाल उठने
लगे हैं की क्या कोहली
का क्रिकेट करियर अपने अंत की ओर चल
पड़ा है।
कोहली
ने जब आखिरी टेस्ट
शतक लगाया था तब से
उन्होंने अब तक 18 टेस्ट
मैच खेले हैं और 18 टेस्ट में केवल 852 रन ही बनाये
हैं। उन्होंने 31 पारी खेली हैं और केवल 6 बार
ही 50 रन बना पाए
थे। इन
31 पारियों में उनका औसत 27.48 ही रहा है। कोहली
से तुलना की जाये तो
केवल अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा
का ही औसत कोहली
से खराब रहा है।
देश
के कई बल्लेबाज भारतीय
टीम में जगह बनाने के लिए तत्पर
रहते हैं। लेकिन
सवाल यह है कि
विराट अपनी ख़राब फॉर्म के चलते कब
तक टीम में अपनी जगह बचा के रख पाएंगे। पुजारा
और रहाणे को अपनी खराब
फॉर्म के चलते टीम
से बाहर होना पड़ा था। तो कोहली
भी टीम से बाहर हो
सकते हैं। कई खिलाड़ियों ने
कोहली से अच्छी बल्लेबाजी
की और उनका औसत
भी कोहली से अच्छा रहा
है।
कोहली
का ये हाल केवल
टेस्ट में नहीं लगभग हर फॉर्मेट में
ही ऐसा है। कोहली
का वनडे में औसत 40 के नीचे है।
वनडे में कोहली ने 21 मैच खेल कर केवल 791 रन ही
बना पाए हैं। विराट को ऑफ स्टंप
से बाहर जाती गेंदों से हमेशा परेशानी
रही है। और अब भी
यही परेशानी उनके साथ बनी हुई है।