बांग्लादेश को 10 विकेट से हराया सीरीज वेस्टइंडीज के नाम

वेस्टइंडीज ने सेंट लूसिया में खेले गए मैच में बांग्लादेश को 10 विकेट से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली है। वेस्टइंडीज ने पहले टेस्ट को 7 विकेट से जीता था। दूसरे टेस्ट के चौथे दिन बांग्लादेश ने केवल 13 रनो का टारगेट वेस्टइंडीज को दिया था। जिसे वेस्टइंडीज ने आसानी से 10 विकेट से जीत लिया था।
वेस्टइंडीज
ने सीरीज को भी
2-0 से अपने नाम किया है। काइल मेयर्स वेस्टइंडीज की
जीत के हीरो रहे।
वेस्टइंडीज के लिए काइल
मेयर्स ने पहली पारी
में 146 रन बनाकर वेस्टइंडीज
को बढ़त दिलाई थी। वेस्टइंडीज के लिए काइल
मेयर्स ने इस सीरीज
में सबसे ज्यादा रन बनाये। इसीलिए
उन्हें मैन
ऑफ द सीरीज का खिताब
भी मिला था।
दूसरी पारी
में बांग्लादेश की
पूरी टीम 186 रनो पर आल आउट
हो गयी थी। बांग्लादेश को केवल 13 रनो
की बढ़त ही मिल सकी
थी। जिसे वेस्टइंडीज ने लंच के
बाद बिना विकेट गवाए हासिल कर लिया था।
वेस्टइंडीज
ने इस मैच में
टॉस जीत कर गेंदबाजी चुनी
थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में बांग्लादेश
केवल 234 रन ही बना
सकी थी। बांग्लादेश के 234 रनो के जवाब में
वेस्टइंडीज ने
408 रन बनाये थे।इससे वेस्टइंडीज को 174 रन की लीड
मिली थी।