आज हम उस खिलाड़ी की बात करते हैं। जिस को दाल चावल, और मैंगो मिल्क शेक बेहद पसन्द
हैं। ये वो खिलाड़ी हैं। जो क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से पहले बल्लेबाजी करने
आते थे। 160 किलोमीटर/घण्टे से आ रही गेंद को अपने पैरों के पास ही रोक देते थे। जिस को
सही मायने में जेंटलमैन कहा जा सकता है।
जिस को खाने में दाल चावल, और मैंगो मिल्क शेक
पसन्द हैं। वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर राहुल शरद द्रविड़ हैं। अगर राहुल
द्रविड़ के क्रिकेट कैरियर की बात की जाये तो राहुल द्रविड़ ने पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच से शुरू किया था । जो 1996 में सिंगापुर खेला गया
था। राहुल द्रविड़ का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर बहुत बेहतरीन रहा हैं। जिस को
ले कर उन्हें कई पुरस्कार और उपलब्धियां हासिल हुई हैं।