VIDEO कोलकाता की दुर्गा पूजा में चली 'बुलेट ट्रेन'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना बुलेट ट्रेन को धरातल पर उतारने के लिए काम शुरू हो चुका है। हालांकि, उससे पहले ही पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में दुर्गापूजा पंडाल में एक बुलेट ट्रेन चलने भी लगी है।आप सोच रहे होंगे इस बारे में पहले कोई खबर क्यों नहीं आई। दरअसल हम कोलकाता में चली
जिस बुलेट ट्रेन की बात कर रहे हैं वह कोई असल बुलेट ट्रेन नहीं बल्कि उसका एक मॉडल है जो हू ब हू असल बुलेट ट्रेन की तरह बनाया गया है। कोलकाता में एक दुर्गा पूजा पंडाल में इस बुलेट ट्रेन को रखा गया है। 14 अक्टूबर से इस बुलेट ट्रेन को दर्शकों के लिए रखा गया है | जिसे देखकर दर्शकों में काफी उत्साह है | जानकारी के मुताबिक, इसे बनाने में 70 हजार रुपए की लागत लगी है |