आखिर इजराइल में नेतन्याहू सरकार के खिलाफ क्यों हो रहे हैं विरोध प्रदर्शन, आइये जाने

इजराइल में लोग बेंजामिन नेतन्याहू सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे हैं, शनिवार को हुए विरोध प्रदर्शन में लगभग पांच लाख लोग शामिल हुए यह प्रदर्शन इजराइल का सबसे बड़ा प्रदर्शन बताया गया है, प्रदर्शनकारी सरकार के उस फैसले का विरोध कर रहे हैं जिसमे सरकार को सुप्रीम कोर्ट के फैसलों को पलटने का अधिकार मिलेगा।
क्यों ‘ओवरराइड’ बिल का विरोध कर रहे हैं लोग
इजराइल सरकार ने नेसेट में एक प्रस्ताव ‘ओवरराइड’ जारी किया है यदि यह बिल पास हो जाता है तो इजराइल की संसद 'नेसेट' को यह अधिकार होगा कि वह सुप्रीम कोर्ट के फैसलों को पलट सके इसका सीधा सा अर्थ यह होगा कि नेसेट में जिसके पास बहुमत होगा वह अपने अनुसार देश चलायेगा तथा सुप्रीम कोर्ट की भूमिका कमजोर हो जाएगी, इजराइल के लोग इसी कारण इस बिल का विरोध कर रहे हैं।
अगर सरकार फैसला वापस नहीं लेती है तो और तेज होंगे प्रदर्शन: प्रदर्शनकारी
एक रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है यदि सरकार ने बिल को वापस नहीं लिया तो आने वाले दिनों में प्रदर्शन और तेज कर दिये जायेंगे, शनिवार को राजधानी तेल अवीव में हुए प्रदर्शन में लगभग दो लाख से अधिक लोगों ने भाग लिया।
प्रदर्शन में बड़े व्यवसायी तथा पुलिस अधिकारी भी शामिल हुए
सरकार के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन में आम जनता के साथ-साथ बड़े बिजनेसमैन तथा अन्य प्रतिष्ठित लोग शामिल हुए राजधानी में शनिवार को प्रदर्शन में शहर के मुख्य पुलिस अधिकारी एमिशाई अशेद भी शामिल हुए हांलांकि इसकी जानकारी सरकार को जैसे ही हुई उनका ट्रांसफर कर दिया
गया।