विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूरोपीय यूनियन को दिखाया आईना, बोले हमें लेक्चर न दें

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रूस के तेल आयात को
लेकर EU को आईना दिखाया है उन्होंने कहा कोई भारत को लेक्चर न दे, भारत की जो भी ऊर्जा
जरूरतें हैं वह उन्हे पूरी करेगा इसे यूरोपीय यूनियन या कोई और देश तय नहीं करेगा,
उन्होंने कहा यूरोप खुद कुछ करता है तथा भारत से कुछ और करने के लिए कहता है यह कैसे
संभव है।
EU
ने रूस से भारत की तुलना में 6 गुना ज्यादा तेल आयात किया
एस जयशंकर ने जर्मनी की विदेश मंत्री अन्नालेना बेयरबॉक
के साथ बातचीत में भारत और रूस के बीच तेल के व्यापर का मजबूती के साथ बचाव करते हुए
कहा यूरोप भारत की तुलना में रूस से 6 गुना ज्यादा तेल आयात करता है इसके अलावा भारत
की तुलना में वह 50 प्रतिशत अधिक कोयला आयात करता है, यूरोप अपनी ऊर्जा जरूरतों के
लिए कोई विकल्प नहीं बना रहा जबकि वह भारत से इसके लिए मना करता है।
जर्मनी
की विदेश मंत्री अन्नालेना बेयरबॉक दो दिवसीय भारत यात्रा पर
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जर्मनी की विदेश मंत्री अन्नालेना
बेयरबॉक दो दिन की भारत यात्रा के दौरान सोमवार को कई मुद्दों पर बातचीत की उन्होंने
पाकिस्तान, अफगानिस्तान, रूस-यूक्रेन संकट, सीरिया तथा हिन्द-प्रशांत पर अपने विचार
व्यक्त किये तथा साझा प्रेस कांफ्रेंस की।
पाकिस्तान
से बातचीत शुरू के लिए एस जयशंकर ने रखी शर्त
जर्मन विदेश मंत्री के बातचीत के दौरान पाकिस्तान से बातचीत
शुरु किये जाने के सवाल पर एस जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान से बातचीत तब तक नहीं शुरु
हो सकती जब तक सीमा पार आतंकवाद जारी रहेगा।