होम > दुनिया

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में स्थित घर में लगी आग, परिवारवालों पर गिरी जलती छत, 10 की हुई मौत

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में स्थित घर में लगी आग, परिवारवालों पर गिरी जलती छत, 10 की हुई मौत

शुक्रवार के दिन पाकिस्तान से एक बहुत ही दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही हैं, जिसमे बताया जा रहा हैं कि, पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्थित एक घर में अचानक आग लग  गयी हैं, जिसके कारण 10 लोगों की मौत हो गई। 

घटना में जिन 10 लोगों की मौत हुई हैं। वो सब एक ही परिवार के हैं, इस घटना में कुछ लोगों गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं, घटना के बारे में अधिक जानकारी देते हुए दमकल विभाग के राहत और बचाव कर्मियों ने बताया कि ये आग घर की छत में लगी थी,  जिसने छत को कच्चा कर दिया था, जिसके चलते कुछ ही देर बाद पूरी की पूरी छत टूटकर परिवार के लोगों के ऊपर ही  गिर गई। 

ये पूरी घटना पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कोशिस्तान जिले के सेरी पट्टन इलाके की बताई जा रही हैं। घर की छत में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है। 

इस घटना में 10 लोगों की मौत के साथ तीन अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल भी हुए हैं, जिन्हें दमकल विभाग ने बड़ी कड़ी मेहनत और जान में खेल कर जलते घर से बाहर निकाला हैं । 

अच्छी बात ये हैं कि ये घटना और विकराल नहीं हुई क्योकि खैबर पख्तूनख्वा के जिस इलाके में जिस जगह ये आग लगी हैं, वो एक पहाड़ी इलाका हैं, उस जगह ज्यादातर घर लकड़ी के बनाये गए हैं, जिस कारण ये हादसा और भी गम्भीर हो सकता था 

घटना के बारे में केपीके के गवर्नर गुलाम अली और कार्यकारी मुख्यमंत्री आजम खान ने इस पूरी घटना पर दुख जताया हैं, और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की हैं 
msn