ऋषि सुनक ने इनकम टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान किया

लंदन: इस समय ब्रिटेन में प्रधानमंत्री का चुनाव हो रहा है पुरे विश्व की नज़र वहां के चुनाव पर है कि आखिर कौन PM बनेगा। इस चुनाव में भारतीय मूल के ऋषि सुनक अब तक हुए राउंड में सबसे आगे चल रहे है। भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने कहा कि ब्रिटेन की जनता टैक्स को लेकर परेशान है। ऋषि सुनक ने इस मामले पर लोगों को राहत देने वाली बात कही है।
आपको बता दे कि प्रधानमंत्री
पद के उम्मीदवार भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने साल 2029 तक इनकम टैक्स के बेसिक रेट को 20% तक कम करने का वादा किया है। टैक्स को लेकर उनकी नीतियों में
ये एक बड़ा बदलाव है,
क्योंकि
शुरुआत से ही सुनक इस बात पर जोर देते रहे हैं कि वह लुभाने वाली पॉलिसी से दूर
रहेंगे। वहीं,
सुनक टैक्स
कम करने के पक्ष में कभी नहीं थे, लेकिन तीन दिन पहले यानी 29 जुलाई को सुनक ने अपनी नीति में बदलाव करते हुए एनर्जी बिल पर लगने वाले
वैल्यू एडेड टैक्स (VAT)
को खत्म
करने का वादा कर दिया था। अब वे इनकम टैक्स कम करने का वादा कर रहे हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दे कि ब्रिटेन
में प्रधानमंत्री कुर्सी के लिए लिज ट्रस और ऋषि सुनक में टक्कर है। 26 जुलाई
को दोनों नेताओं के बीच टीवी डिबेट हुई थी। उस समय तक सुनक टैक्स दर कम करने के
खिलाफ थे। डिबेट में ट्रस ने कहा था कि PM बनने
पर वे टैक्स रेट कम करेंगी। इस पर सुनक का कहना था कि ट्रस की कर कटौती की योजना
लाखों लोगों को दुख में मार डालेगी और अगले चुनाव में कंजर्वेटिव्स को इसकी कीमत
चुकानी पड़ेगी। इस डिबेट के बाद से ट्रस को बढ़त मिल गई।
याद रहे कि अब ऋषि सुनक ट्रस के मुकाबले बड़े अंतर से पिछड़ते दिख रहे हैं। इसलिए टैक्स को लेकर सुनक
की इन नीतियों को लिज ट्रस से आगे निकलने वाली स्ट्रैटेजी के रूप में देखा जा रहा
है। ऐसा इसलिए भी माना जा रहा है, क्योंकि
3 महीने पहले
वित्त मंत्री रहते हुए उन्होंने एनर्जी बिलों में कटौती से इनकार कर दिया था।