होम > दुनिया

रूस ने मार गिराया अमेरिका का जासूसी ड्रोन, दोनों देशों के बीच बढ़ा तनाव

रूस ने मार गिराया अमेरिका का जासूसी ड्रोन, दोनों देशों के बीच बढ़ा तनाव

मंगलवार को काला सागर में निगरानी कर रहे अमेरिकी ड्रोन एमक्यू 9 रीपर को रूस के लड़ाकू विमानों द्वारा मार गिराया गया, अमेरिका की तरफ से कहा गया है कि जब अमेरिकी ड्रोन काला सागर के ऊपर अंतर्राष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में चक्कर लगा रहा था तब रूस के लड़ाकू विमानों द्वारा उसे घेरा गया तथा समुद्र में गिरा दिया  गया।

अमरीकी रक्षा प्रवक्ता ने इस घटना को बताया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण

पेंटागन की तरफ से बताया गया कि अमेरिकी रीपर ड्रोन बिना हथियार के गश्त पर था यूक्रेन से 128 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम ब्लैक सी में रूस के दो सुखोई 27 विमानों ने 40 मिनट तक इसका पीछा किया तथा इसे नीचे लाने को मजबूर किया गया इसके बाद ड्रोन के ऊपर फ्यूल डाला गया जिससे उसके प्रोपेलर को नुकसान पहुंचा तथा इसके बाद इसे ब्लैक सी में डुबो दिया गया, अमेरिकी वायुसेना की तरफ से कहा गया है कि हम गिरे हुए ड्रोन को ढूढ़ने की कोशिश कर रहे हैं जिससे वह गलत हाथों में न चला जाये।


क्या कहा गया रूस की तरफ से

अमेरिका द्वारा रूसी राजदूत अनातोली एंटोनोव को तलब किये जाने के बाद एंटोनोव ने कहा कि अमेरिकी विमानों का रूस की सीमा के पास होने का कोई मतलब नहीं है उन्होंने यह भी कहा कि रूस अमेरिका से टकराव नहीं चाहता है, वहीँ रूस के रक्षा मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि अमेरिकी ड्रोन ने करतब दिखते हुए टर्न लिए और वह क्रैश हो गया, रूस की तरफ से कहा गया  कि MQ-9 रीपर ड्रोन ने उड़ान के समय अपने सारे ट्रांसपोन्डर्स बंद थे जिससे कोई उसे ट्रेक न कर सके।