होम > दुनिया

दुबई के 7 स्टार होटल की छत पर लैंड किया गया प्लेन, सिर्फ 27 मीटर का था रनवे

दुबई के 7 स्टार होटल की छत पर लैंड किया गया प्लेन, सिर्फ 27 मीटर का था रनवे

दुबई के एक 56 मंजिला बिल्डिंग 'बुर्ज अल अरब होटल' की छत पर सिर्फ 27 मीटर लम्बे रनवे पर प्लेन की लैंडिंग की गई, इस खतरनाक और हैरतअंगेज टेकऑफ को पायलट ल्यूक सेपेला ने अंजाम दिया जो कि पोलैंड के निवासी हैं, ल्यूक सेपेला ने इस काम को करने के लिए 650 बार प्रैक्टिस की।

दुनिया का सबसे छोटा रनवे 400 मीटर का है

वर्तमान समय में दुनिया का सबसे छोटा कॉमर्शियल रनवे 400 मीटर का है लेकिन ल्यूक सेपेला ने जिस रनवे पर सिंगल इंजन एयरक्राफ्ट लैंड कराया वो मात्र 27 मीटर लम्बा है, ल्यूक सेपेला इस काम को तीसरे अटैम्प्ट में कर पाए, ऐसा करने वाले ल्यूक सेपेला मात्र 39 साल के हैं।

एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिग्नल जैसी सुविधा उपलब्ध नहीं थी: ल्यूक

ल्यूक सेपेला ने बताया कि इस टास्क को पूरा करने में कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा उन्होंने बताया कि इस लैंडिंग के लिए यहाँ पर एयर पोर्ट पर मिलने वाली ट्रैफिक कंट्रोल सिग्नल जैसी सुविधा यहाँ पर उपलब्ध नहीं थी, ल्यूक ने बताया कि यह काम उन्होंने अपनी प्रतिभा तथा अनुभव से किया, प्लेन की लैंडिंग के बाद इसे टेकऑफ भी बहुत रोमांचकारी था, इस घटना में जिस विमान का प्रयोग किया गया उसे विशेष तरह से बनाया गया था इसमें तेल का टैंक पीछे की तरफ लगया गया है, तथा इसकी डिजाइन मेरिकी इंजीनियर माइक पेटे ने तैयार की थी।

1999 में बनाना शुरू हुआ था बुर्ज अल अरब

संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में एक कृत्रिम द्वीप पर स्थित दुनिया की सबसे ऊँची इमारतों  में से एक है, इसका निर्माण 1999 में शुरू हुआ था, बुर्ज अल अरब  321 मीटर है, इसके ऊपर बने हेलिपैड पर 2005 में टेनिस का मैच खेला जा चुका है जिसमे आंद्रे अगासी तथा रोजर फेडरर ने भाग लिए।