होम > दुनिया

आखिर फ्रांस की सड़कों पर क्यों जमा है हजारों टन कचरा, आइये जाने

आखिर फ्रांस की सड़कों पर क्यों जमा है हजारों टन कचरा, आइये जाने

फ्रांस में इन दिनों सड़कों पर तथा शहरों में जगह जगह कूड़े के ढ़ेर दिखाई दे रहे हैं, पेरिस में पिछले आठ दिनों से कूड़ा नहीं उठाया गया है यहाँ पर टनों कूड़ा इकट्ठा हो गया है, चूँकि फ्रांस के सफाई कर्मचारी पिछले महीने से हड़ताल पर हैं तथा वे काम पर नहीं आ रहे हैं इसलिए यहाँ पर ऐसा देखने को मिल रहा है। 

क्यों हड़ताल पर हैं सफाई कर्मचारी

फ्रांस की संसद के ऊपरी सदन द्वारा पिछले दिनों एक बिल पास किया गया जिसके तहत सेवानिवृत की उम्र को बढाकर 62 से 64 कर दिया गया इसके बाद इस बिल को जॉइंट कमेटी से रिव्यू कराकर सीनेट में अंतिम वोटिंग के लिए रखा जायेगा यदि यह बिल यहाँ पास हो गया तो, कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र 64 वर्ष हो जाएगी।

कर्मचारी क्यों विरोध कर रहे हैं रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाये जाने का

एक कर्मचारी के अनुसार यदि रिटायरमेंट की उम्र बढ़ जाएगी तो कर्मचारी को दो वर्ष अधिक काम करना पड़ेगा तथा इसका सीधा असर सफाईकर्मी के जीवन पर पड़ेगा चूँकि ये लोग एक दिन में लगभग चार पांच घंटे सीवर में या उसके पास रहते हैं जिससे उनके बीमार होने की सम्भावना बढ़ जाती है।


फ्रांस में पूरी पेंशन लेने की लिए करना करना होगा 43 साल काम

फ्रांस की पीएम एलिजाबेथ बोर्न के अनुसार न्यू पेंशन स्कीम के तहत 2027 से कर्मचारियों को पूरी पेंशन लेने के लिए कम से कम 43 वर्ष सेवा देनी होगी, सरकार का मानना है कि फ्रांस में कार्यरत लोगों तथा सेवानिवृत लोगों के बीच अनुपात घट रहा है इसी कारण यह फैसला लिया गया है।