चीन अब नेपाल की जमीन तक पहुंचा

काठमांडू: एक तरफ रूस और यूक्रेन
के बीच युद्ध चल ही रहा है जब कि विश्व के कई देशो के बीच आपस में तनाव बढ़ता ही जा
रहा है इसी बीच में कुछ ऐसा ही चीन और नेपाल के बीच चल रहा है अब ताजा खबर आ रही
है कि चीन अपने पड़ोसी देशों की जमीन कब्जाने की अपनी विस्ताववादी नीति से बाज
नहीं आ रहा है। इसी के तहत वो लगातार नेपाल की जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर रहा है। आपको
बता दे कि चीन ने दो साल पहले नेपाल में गोरखा जिले के रूइला में जिस जगह पर सैन्य
ठिकाने बना लिए थे,
अब वहां
कटीले तार लगातार घेराबंदी कर दी है।
जानकारी के लिए आपको बता दे कि हिमालयी
क्षेत्र में अभी तक नेपाल और चीन के बीच सीमा निर्धारण नहीं हो पाया है। चीन इसी
का फायदा उठाकर धीरे धीरे नेपाल के अंदरूनी भागों में घुसपैठ कर रहा है। इस चाल के
खिलाफ नेपाली लोग लगातार विरोध कर रहे है, लेकिन सरकारी अधिकारी इससे बिल्कुल अनजान बने
हुए हैं।
आज नेपाल के विदेश मंत्रालय के
अधिकारी का कहना है कि बॉर्डर पर किसी तरह का डेवलपमेंट करने से पहले दोनों देशों
की इजाजत जरूरी है। हालांकि, अब तक ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है कि चीन नेपाल की जमीन पर कोई अवैध निर्माण
कर रहा है।
याद रहे कि चार महीने पहले नेपाल
सरकार की एक सीक्रेट रिपोर्ट लीक हो गई थी। इसमें बताया गया है कि कैसे चीन नेपाल
के दो सरहदी इलाकों पर कब्जा कर रहा है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक- चीन की पीपुल्स
लिबरेशन आर्मी (PLA)
नेपाल के
दो सरहदी इलाकों या कहें जिलों में घुसपैठ करके वहां अपना इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार
कर रही है