पाकिस्तान को झटका, UAE ने पॉलिसी में बदलाव किया

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में आटे की कमी के चलते हाहाकार मचा हुआ है। पाकिस्तान में पिछले 18 दिनों से आटे की
किल्लत चल रही हैं। यहां बिजली की कीमत भी बढ़ रही है। महंगाई दर 25% हो चुकी है। पाकिस्तान में कुछ दिन
पहले ही बिजली को लेकर हाहाकार मचा हुआ था। वहां पर दवाईओं की किल्लत हो गई थी। गैस
सिलेंडर खरीदना मुश्किल हो गया है। अब आटा को लेकर भयानक स्तिथि हो गई है। याद रहे कि सब्सिडी वाले आटे का स्टॉक खत्म हो गया है। इस
वजह से सरकार देश के अलग-अलग हिस्सों में जनता को कम दामों पर आटे के पैकेट उपलब्ध करा रही है। इसे खरीदने के लिए लोग लंबी
लाइनों में खड़े हुए नजर आ रहे हैं।
इसी बीच में खबर आ रही है कि UAE के
फाइनेंस मिनिस्टर मोहम्मद अल जेदान ने पाकिस्तान को सुधरने की नसीहत दे डाली है। उन्होंने
कहा है कि हमने अपने सहयोगियों को बहुत साफतौर पर बता दिया है कि सऊदी अरब ने अब
फाइनेंशियल हेल्प और कर्ज देने की पॉलिसी बदल दी है। अब पहले की तरह बिना शर्त
कर्ज या गारंटी डिपॉजिट नहीं किए जाएंगे। इन मुल्कों को अपना इकोनॉमिक सिस्टम और
इन्फ्रास्ट्रक्चर दुरुस्त करना होगा। याद रहे कि UAE
की
स्ट्रैटजी में यह बदलाव और दावोस इकोनॉमिक फोरम पर इसका ऐलान चौंकाने वाला है। पहले
भी 2020
में ही
सऊदी ने पाकिस्तान की मदद करने पर बेहद सख्त शर्तें लगा दी थीं। पिछले हफ्ते भी
उसने शाहबाज शरीफ को मदद का भरोसा तो दिलाया, लेकिन साफ कर दिया कि शर्तें पुरानी ही
रहेंगी।
जैसा कि आप सब को ज्ञात होगा कि सिंध
और कराची में आटे की कीमत 140
से 160 रुपए प्रति किलोग्राम है। सिंध
में आटे की डिमांड ज्यादा और सप्लाई बेहद कम है। सब्सिडी रेट पर आटा 65 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। हालत
इतनी खराब है कि लोग 5-5
किलो की
बोरी के लिए भी लड़ रहे हैं। खैबर पख्तूनख्वा में हालात सबसे
खराब हैं। यहां लोग आटे के लिए ऐसी सरकारी दुकानों को तलाश रहे हैं, जहां आटे का पैकेट 1000 से 1500 रुपए में मिलता हो। दरअसल, खुले बाजार में 20 किलो आटे के पैकेट की कीमत 3100 रुपए तक पहुंच गई है। एक साल पहले
इसकी कीमत 1100
रुपए थी।