Nissan ने किया अपने Nissan Magnite के GEZA स्पेशल एडिशन को भारत में लांच, आइये जानें कीमत

निसान इंडिया ने अपनी कार का एक नया संस्करण बनाया जिसे मैग्नाइट एसयूवी कहा जाता है, और इसे गीज़ा स्पेशल एडिशन कहा जाता है। यह जापानी थिएटर और संगीत से प्रेरित है। लोग 19 मई को 11,000 रुपये देकर इसे खरीदना शुरू कर सकते हैं। आइये जानते हैं इसकी कीमत और इसकी खासियत।
निसान कंपनी ने निसान मैग्नाइट गेजा स्पेशल एडिशन को भारतीय बाज़ार में इसकी कीमत 7.39 लाख रुपये रखने का तय किया है। निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (NMIPL) जापानी म्यूजिक लवर्स को एक खास तोहफा दिया है अपने बिग, बोल्ड और ब्यूटीफुल एसयूवी मैग्नाइट गेजा (Magnite GEZA) स्पेशल एडिशन को लांच करके। निसान मैग्नाइट गेजा में ग्राहकों को मनोरंजन के लिए अडवांस इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पावरफुल परफॉर्मेंस, धांसू फीचर्स और बेहतर सुरक्षा के फीचर्स मिलते हैं।
मैग्नाइट गेजा स्पेशल एडिश में आखिर का है ऐसा खास –
इसके कुछ ख़ास फीचर देखने इस प्रकार है जैस की –
१-हाई-रिजॉल्यूशन वाला 9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम
२-वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले
३-प्रीमियम जेबीएल स्पीकर, ऐप के साथ लाइट कंट्रोल, ट्रैजेक्टरी गाइडलाइंस के साथ रियर कैमरा
४-प्रीमियम बेज कलर की सीट अपहोल्स्ट्री (ऑप्शनल) और शार्क फिन एंटीना जैसी अनेक खूबियां मौजूद हैं।
यह मोनोटोन कलर्स की एक सीरीज में उपलब्ध है, जो ग्राहकों को उनकी अवश्यकताओं के अनुसार कलर ऑप्शन चुनने का अवसर प्रदान करती है।