राज्यउत्तर प्रदेश / यूपी

गेहूँ क्रय के अनुश्रवण और पर्यवेक्षण के लिए नोडल अधिकारी नामित

उत्तर प्रदेश सरकार ने रबी विपणन वर्ष 2023-24 में मूल्य समर्थन योजना के तहत गेहूँ की खरीद के अनुश्रवण और पर्यवेक्षण के लिए नोडल अधिकारी नामित किये हैं। इस सम्बन्ध में खाद्य एवं रसद विभाग जारी आदेश जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि नामित नोडल अधिकारी माह में कम से कम एक बार अपने-अपने नामित संभागों व जनपदों में भ्रमण, स्थलीय पर्यवेक्षण व समीक्षा कर सुनिश्चित करेंगे कि शासन द्वारा तय चेक लिस्ट के हिसाब से गेहूँ की खरीद एवं भण्डारण का कार्य हो रहा है या नहीं।

खाद्य एवं रसद विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार नोडल अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि किसानों को गेहूँ का उचित दाम मिल रहा है और उन्हें अपना गेहूँ बेचने में कोई कठिनाई तो नहीं हो रही है तथा जनपदों में डिस्ट्रेस सेल की कोई समस्या नहीं है। इस संबंध में कोई कठिनाई या समस्या संज्ञान में लायी जाती है, तो उसका उचित निराकरण सक्षम अधिकारी के माध्यम से सुनिश्चित कराया जायेगा।

जिलाधिकारी तथा जनपद व मण्डल के अधिकारी भी समस्याओं के समाधान हेतु नोडल अधिकारी से सम्पर्क कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त नोडल अधिकारी जिला भ्रमण और निरीक्षण में क्रय व भण्डारण संस्थाओं के जिला व सम्भाग स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर समस्याओं का निराकरण भी करायेंगे।

आदेश के अनुसार अजय कुमार द्विवेदी, विशेष सचिव, कृषि विभाग को मेरठ सम्भाग, अनिल कुमार अपर आयुक्त को मुरादाबाद सम्भाग, मासूम अली सरवर, प्रबन्ध निदेशक, पी0सी0एफ0 को बरेली सम्भाग, अच्छे लाल सिंह यादव, विशेष सचिव, सहकारिता विभाग को अयोध्या सम्भाग, नरेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, विशेष सचिव, सहकारिता विभाग को अलीगढ़ सम्भाग, अतुल कुमार सिंह, विशेष सचिव को कानपुर सम्भाग, राजीव कुमार मिश्र, अपर आयुक्त को देवीपाटन सम्भाग गोण्डा का नोडल अधिकारी बनाया गया है।

इसके अलावा आर0वी0 सिंह विशेष सचिव को गोरखपुर एवं बस्ती सम्भाग, ऋषिरेन्द्र कुमार, विशेष सचिव, कृषि विपणन एवं विदेश व्यापार विभाग को आगरा सम्भाग अंजनी कुमार सिंह, निदेशक, उ0प्र0 राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद को आजमगढ़ सम्भाग, राजेश कुमार पाण्डेय विशेष सचिव, नमामि गंगे तथा जलापूर्ति विभाग को वाराणसी सम्भाग योगेश कुमार विशेष सचिव, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग को विन्ध्याचल सम्भाग मिर्जापुर, मनोज द्विवेदी प्रबन्ध निदेशक, पी0सी0यू0 को प्रयागराज सम्भाग, बृजराज सिंह यादव, विशेष सचिव, नमामि गंगे तथा जलापूर्ति विभाग को झांसी सम्भाग, प्रवीण कुमार मिश्र, विशेष सचिव, नमामि गंगे तथा जलापूर्ति विभाग को चित्रकूट धाम सम्भाग बांदा तथा बी0 चन्द्रकला, विशेष सचिव, पंचायती राज विभाग को लखनऊ सम्भाग तथा विनोद कुमार सिंह, प्रबन्ध निदेशक, यू0पी0एस0एस0 को सहारनपुर सम्भाग का नोडल अधिकारी बनाया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button