दुनिया

विक्ट्री डे पर उत्तर कोरिया ने की मिलिट्री परेड, अमेरिका तक वार करने में सक्षम ह्वासोंग मिसाइल को किया शामिल

उत्तर कोरिया ने विक्ट्री डे के मौके पर मिलिट्री परेड का आयोजन किया, इस परेड में परमाणु क्षमता वाली मिसाइलों के साथ नए ड्रोन्स और कई बैलिस्टिक मिसाइलें दिखाई गईं, इसमें अमेरिका तक वार करने में सक्षम ह्वासोंग-17 और 18 को भी शामिल किया गया। यह परेड कोरियन वॉर के 70 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित किया गया था।

परमाणु क्षमता वाली मिसाइलों तथा नए ड्रोन्स का किया प्रदर्शन

नॉर्थ कोरिया ने इस परेड में अपनी परमाणु क्षमता वाली मिसाइलों का भी प्रदर्शन किया, इन मिसाइलों का हाल ही में सफल परीक्षण किया गया था, इसके अलावा परेड में नॉर्थ कोरिया ने अपने नए ड्रोन्स का भी प्रदर्शन किया, इन ड्रोन्स के साथ कई उन्नत तकनीक भी दिखाई गईं जो कि भविष्य में नॉर्थ कोरिया के लिए काम आ सकती हैं।

Image source by twitter @vicktop55

बैलिस्टिक मिसाइलों को किया गया शानदार प्रदर्शन

नॉर्थ कोरिया ने इस परेड में बैलिस्टिक मिसाइलों का भी एक शानदार प्रदर्शन किया, इन मिसाइलों के साथ नॉर्थ कोरिया ने अपने दुश्मनों को चेतावनी देने की कोशिश भी की है,बैलिस्टिक मिसाइलें एक उच्च गति वाले मिसाइल होती हैं जो दुर्गम स्थानों तक पहुंच सकती हैं और इनका नियंत्रण करना बहुत मुश्किल होता है।

रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु थे मेहमान

इस परेड में नॉर्थ कोरिया ने रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु और चीनी डेलिगेशन को विशेष रूप से आमंत्रित किया था, इससे पहले सर्गेई शोइगु ने किम जोंग से मुलाकात की थी तथा दोनों के बीच सैन्य तथा सुरक्षा को लेकर चर्चा हुई थी।

Image source by twitter @vicktop55

क्या कहा अमेरिका ने

अमेरिका की तरफ से व्हाइट हाउस प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि अब कुछ भी सीक्रेट नहीं है उन्होंने कहा रूस दूसरे देशों से हथियार खरीद रहा है तथा पुतिन दूसरे देशों से युद्ध के लिए मदद मांग रहे हैं तथा इसमें उत्तर कोरिया भी शामिल है तथा वह रूस को हथियार और मिसाइल भी दे रहा है।

Read more… World Nature Conservation Day 2023 विकास करती हुई दुनिया के आगे वन्य जीवन और प्रकृति दोनों खतरे में

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button