उत्तर कोरियाई तानाशाह रूस पहुंचे

रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है इसी बीच में उत्तर कोरिया के तानाशाह किमजोंग उन की प्राइवेट ट्रेन ने रूस में एंट्री कर ली है। किम जोंग उन के साथ मिलिट्री के टॉप कमांडर भी हैं। रूस के मीडिया के अनुसार रूस के व्लादिवोस्तोक शहर में किमजोंग उन और पुतिन के बीच द्विपक्षीय बातचीत भी होगी। रूस की न्यूज एजेंसी तास के अनुसार दो मुलाकातों के बाद पुतिन और किम जोंग उन डिनर करेंगे। बता दे कि उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन चार साल बाद अपने पहले विदेश दौरे पर रूस जा रहे हैं। BBC की रिपोर्ट के मुताबिक
इससे पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन 2019 में भी किम जोंग उन से व्लदिवोस्तोक शहर में ही मिले थे। क्रेमलिन के प्रवक्ता डिमिट्री पेस्कोव ने कहा है कि पुतिन और किमजोंग उन की मुलाकात दोनों देशों के रिश्तों को बेहतर बनाएगी। इस बीच अमेरिका के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि उनकी नजर इस मुलाकात पर रहेगी।
ऐसा माना जाता है कि किम हवाई यात्रा से डरते हैं ऐसे में वे ज्यादातर यात्राएं ट्रेन से ही करते हैं। इस ट्रेन को 1949 में किम के दादा किम इल संग को स्टालिन ने गिफ्ट किया था। ये कई डिब्बों वाली इंटर-कनेक्टेड ट्रेन है। जब भी किम उत्तर कोरिया या चीन की यात्रा करते हैं तो उनका सारा लाव-लश्कर इसी ट्रेन में उनके साथ होता है।
जैसा कि आप सभी को ज्ञात ही होगा कि 6 सितंबर को व्हाइट हाउस ने पुतिन और किम के बीच होने वाली हथियारों की डील को लेकर चेतावनी दी थी। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन किरबी ने कहा था कि दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग को लेकर उच्चस्तरीय बातचीत लगातार बढ़ रही है। हालांकि, इसके बारे में अधिक जानकारी देने से अधिकारियों ने मना कर दिया था। नॉर्थ कोरिया और रूस, अमेरिका के धुर विरोधी देश माने जाते हैं।