राज्यउत्तर प्रदेश / यूपी

केवल पौधे लगाए ही नहीं उन्हें जीवित भी रखें : मंडलायुक्त

गोंडा: मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने सोमवार को आयुक्त सभागार में मंडलीय वृक्षारोपण कार्यों की समीक्षा की जिसमें उन्होंने कहा कि सभी विभागों को जो लक्ष्य प्राप्त हुआ है उसके अनुसार वृक्षारोपण करें। लक्ष्य से बढ़कर वृक्षारोपण किया जाए। सभी का मुख्य काम केवल वृक्षारोपण करना ना रहे बल्कि यह सुनिश्चित किया जाए कि जो वृक्ष लगाए जाये वे जीवित भी रहे अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर मंडल में वृक्षारोपण का प्रतिशत बनाएं। इससे पर्यावरण संतुलन भी बना रहेगा।

उन्होंने सभी महाविद्यालय व कॉलेज में वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल के बगल में, पुलिस लाइन व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर आंवला, महुआ, जामुन आदि फलदार पौधे लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 2 दिन के अंदर सभी विभाग कार्ययोजना बनाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने की कार्रवाई सुनिश्चित बाद व अन्य आपदाओं से राहत कराएं

आपको बता दे कि वर्ष 2023-24 मई में पूरे मंडल में गोडा को 5524280, बहराइच को 7076640 आवस्ती को 4229400, बलरामपुर को 3409900, कतननिघाट को 914000 सहित पूरे मंडल को कुल 21154220 पौधे लगाने का लक्ष्य मिला है जिसमें वन विभाग को 7834360 एवं अन्य विभाग को 13319860 पौधे लगाने का लक्ष्य मिला है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button