पहले माफिया जुलूस रोकते थे, अब इनकों पता है कि कल पोस्टर लग जाएंगे और वसूली शुरू हो जाएगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बाराबंकी की रामनगर विधासभा में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पांच साल पहले पर्व और त्योहार से पहले दंगे और कर्फ्यू शुरू हो जाते थे. आज प्रदेश में दंगे नहीं होते, कर्फ्यू नहीं लगता. आज बम-बम, हर-हर के नारों के साथ कांवड़ यात्रा निकलती है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले बिजली की जाति और मजहब होता था. हमारा मंत्र है सबको बिजली पर्याप्त बिजली. पहले ये माफिया जुलूस रोकते थे. अब ये ऐसा नहीं कर सकते क्योंकि इनकों पता है कि कल इनके पोस्टर लग जाएंगे और परसो से वसूली शुरू हो जाएगी.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना काल में सबकी मुफ्त जांच हुई, मुफ्त वैक्सीन लगाई गई. अगर सपा-बसपा की सरकार होती तो ये वैक्सीन मॉर्केट में ब्लैक हो जाती औऱ गरीब को नहीं मिलता. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार है तो राशन की डबल डोज भी मिली होगी. सपा की सरकार में ये राशन सपा के गुंडों के पास जाता था. वहीं बहन जी के हाथी का पेट तो इतना बड़ा है कि पूरे प्रदेश का राशन उसमें आ जाए.

सरकार बनने के बाद 2 करोड़ छात्रों को टेबलेट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गरीब बेटियों के कन्यादान में मुख्यमंत्री की तरफ से 1 लाख रुपए दिए जाएंगे. वहीं हम युवाओं को सशक्त करने के लिए 1 करोड़ टेबलेट दे रहे है. समाजवादी पार्टी ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है. लेकिन हमने भी ठान लिया है कि सरकार बनने के बाद अगले पांच सालों में 2 करोड़ युवाओं को टेबलेट देगी.

आपने जो कहा, हमने किया
सीएम योगी ने कहा कि मैं अब आश्वस्त होकर जाऊं की बाराबंकी की 6 की 6 सीटें बीजेपी जीतेगी. आपने जो कहा वो हमने किया, आपने चीनी मिल के लिए कहा था. चीनी मिल की टेंडर प्रक्रिया चल रही है. अगले एक साल में चीनी मिल को बढ़ा कर एक और चीनी मिल लगाई जाएगी. अब तो अयोध्या में भगवान राम का मंदिर भी बन रहा है और आपको क्या चाहिए. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये बबुआ वैक्सीन के खिलाफ लोगों को भड़का रहे थे. वैक्सीन लगने के बाद कोरोना की तीसरी लहर कब आई कब गई पता ही नहीं चला।

Exit mobile version