अब किसी भी सी0एच0ओ0 की ड्यूटी अन्य कार्यक्रमों में नहीं लगाईं जायेगी- मिशन निदेशक, एन0एच0एम0,यू0पी0

प्रदेश के सभी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टरों में कार्यरत किसी भी कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की ड्यूटी किसी अन्य कार्यक्रम में न लगाये जाने के सम्बन्ध में प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों/अध्यक्ष, जिला स्वास्थ्य समितियों को मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश डा0 पिंकी जोवल, आई0ए0एस0 द्वारा पत्र भेजकर निर्देशित किया गया है। इस आशय से दिनांक 26.09.2023 को पत्र प्रेषित कर दिया गया है।
आयुष्मान भारत कार्यक्रम के अन्तर्गत जनसमुदाय को घर के समीप गुणवत्तापरक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से समस्त उपकेन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर के रूप में सुदृढ़ीकृत किया जा रहा है। इन उपकेन्द्र स्तरीय हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टरों पर कार्यरत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर द्वारा समुदाय को नियमित रूप से मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, किशोर स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, संचारी एवं गैर संचारी रोगों से सम्बन्धित स्वास्थ्य सेवाएं एवं औषधियां व आवश्यक जाँचें एवं टेलीकन्सल्टेशन आदि सेवाएं प्रदान की जा रही है।
वर्तमान में जनसमुदाय में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं से संतृप्त करने के उद्देश्य से ‘‘आयुष्मान भवः’’ अभियान का संचालन किया जा रहा है, जो कि सरकार की शीर्ष प्राथमिकता प्राप्त कार्यक्रम है। इसके अन्तर्गत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स द्वारा नियमित रूप से दी जाने वाली सेवाओं के साथ ही अन्य गतिविधियां जैसे-हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर पर ‘‘आयुष्मान मेले’’ का आयोजन करना, एन0सी0डी0 स्क्रीनिंग करना, ।ठभ्। आई0डी0 बनाना, टेलीकन्सल्टेशन करना आदि कार्य किया जाना है।
राज्य स्तर से बार-बार निर्देशित किया गया है, उपकेन्द्र स्तरीय हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की उपस्थिति नियमित रहे तथा उनकी ड्यूटी हेल्थ एण्ड वेलनेस केन्द्रों के अतिरिक्त अन्य कार्यक्रमों में न लगायी जाय। किन्तु कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की ड्यूटी फिर भी अन्य कार्यक्रमों में लगायी जा रही है, ऐसा करने से हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर के माध्यम से समुदाय को प्रदान की जाने वाली स्वास्थ्य सेवाएं बाधित हो रही है, जो कि शासन की मंशा के विपरीत है।
अतः प्रेषित पत्र के माध्यम से यह अपेक्षा की गयी है कि कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स द्वारा निर्धारित हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर रहते हुए समुदाय को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करें एवं इसके अतिरिक्त इनकी ड्यूटी किसी भी अन्य कार्यक्रम में न लगायी जाय।