टोयोटा कारों के लिए अब इंतज़ार होगा कम, कंपनी ने बढ़ाई प्रोडक्शन

Toyota Kirloskar Motor (टोयोटा किर्लोस्कर मोटर): कंपनी ने ग्राहकों की सहूलियत और जल्द डिलीवरी शुरू करने के लिए होनी उत्पादन क्षमता को लगभग 30 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है इसके लिए कंपनी ने अपने कर्नाटक स्थित प्लांट में तीसरी पारी शुरू की है। कंपनी अपने ट्रेंडिंग मॉडल्स जैसे Innova Crysta (इनोवा क्रिस्टा) और Fortuner (फॉर्च्यूनर) के वेटिंग पीरियड को कम करने पर विचार कर रही है ताकि वो इसकी डिलीवरी ग्राहकों तक जल्दी कर दे।

इसको पूरा करने के लिए कंपनी ने बेंगलुरु के बाहरी इलाके में बिदादी में अपने प्लांट में 1 मई के पहले हफ्ते से तीसरी शिफ्ट शुरू की है।

कंपनी इस प्लांट को और बेहतर बनाना चाहती है इसलिए इसको अपग्रेड करने के लिए कंपनी ने इसमें 90 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया है और प्लांट में तीसरी शिफ्ट के लिए लगभग 1,500 कर्मचारियों को रखा गया है ताकि काम में तेज़ी आ सके।

टीकेएम वरिष्ठ उपाध्यक्ष और मुख्य संचार अधिकारी सुदीप एस दलवी ने बताया की हमने प्लांट में तीसरी शिफ्ट शुरू की है जो इनोवा क्रिस्टा, इनोवा हाईक्रॉस और फॉर्च्यूनर जैसे मॉडल बनाती है। ये उत्पाद काफी सफल रहे हैं और इसकी वेटिंग पीरियड भी काफी लंबी है। हम ग्राहकों के लिए असर को कम करने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने ने बताया की कंपनी कुछ क्षेत्रों में अपग्रेड करने के लिए प्लांट में लगभग एक हफ्ते का शटडाउन किया ताकि तीसरी शिफ्ट को शुरू किया जा सके।

दलवी ने बताया की , “हमने प्लांट क्षमता विस्तार में 90 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है।”

उन्होंने जानकारी दी की कंपनी अभी जिस स्तर पर उत्पादन कर रही है इसकी तुलना में इसको वो 30 प्रतिशत बढ़ाने के विचार में है |

कंपनी का प्लान ये है की वो TKM प्लांट से एक वर्ष में 30,000 से ज्यादा यूनिट्स का उत्पादन करे जो वर्तमान में प्रति वर्ष 1 लाख यूनिट्स के करीब है। कंपनी के बिदादी कंपाउंड में दो प्लांट हैं जो कि प्रोडक्ट के विभिन्न सेटों को तैयार करती हैं। हम आपको बताते चलें की TKM के पहले प्लांट ने दिसंबर 1999 में उत्पादन शुरू किया था और अब वो इस समय इनोवा

हाईक्रॉस, इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और लीजेंडर जैसी गाड़ियों का उत्पादन करता है। बाकि कैमरी हाईब्रिड और हिलक्स जैसी मॉडल्स को भी बिदादी प्लांट में ही असेंबल किया जाता है।

अभी की बात करें तो बिदादी के इस प्लांट प्लांट की क्षमता 3.10 लाख यूनिट प्रति वर्ष गाड़ियों का उत्पादन करने की है |
दलवी ने बताया कि उनके दूसरे प्लांट को क्षमता बढ़ोतरी पहल का हिस्सा नहीं बनाया गया है , जो कि हाइराइडर और ग्रैंड विटारा जैसे उत्पादों को तैयार करता है।

अप्रैल के महीने में कंपनी ने चल रही भरण के मामले में चल रही चुनौतियों के कारण अपने एमपीवी Innova Hycross के टॉप ट्रिम्स की बुकिंग को 8 अप्रैल से कुछ समय रोकने का फैसला लिया।

पिछले साल इनोवा क्रिस्टा के डीजल वैरिएंट के लिए ग्राहकों की भरी मांग की तुलना में कम प्रोडक्शन को देखते हुए इसकी बुकिंग लेना बंद कर दिया था। लेकिन इस साल कंपनी प्रोडक्शन क्षमता बढ़ा के ग्राहकों तक जल्दी डिलीवरी पहुँचाना चाहती है ।

Exit mobile version