निसा देवगन अपने बीएफएफ ओरहन के साथ पार्टी करते आयीं नजर , तस्वीरें हो रहीं वायरल

मशहूर स्टार्स अजय देवगन और काजोल की बेटी निसा देवगन को कौन नहीं जानता ,आये दिन निसा सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियो में रहती हैं कहीं उनके पेरेंट्स उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं तो कहीं वह खुद अपने दोस्तो के साथ एन्जॉय करती नजर आती रहती हैं इसी के चलते हाल ही में निसा देवगन और उनके करीबी दोस्त ओरहान अवात्रामणि के साथ एन्जॉय करते हुए फोटोज वायरल हो रही है जिसपर फैंस अपना बेशुमार प्यार लुटा रहे हैं।
काजोल की बेटी निसा देवगन की ओरहन के साथ सामने आयी तस्वीर पर फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे हैं वहीं निसा देवगन के बेस्ट फ्रेंड ओरहान अवात्रामणि (ओरी ) ने अपने इंस्टा अकाउंट पर कुछ हाल ही तस्वीरें पोस्ट की हैं जिसमें निसा देवगन भी साथ दिख रही हैं ये तस्वीरें लंदन के किसी क्लब की हैं जिसमें दोनों निसा और ओरी एक साथ नजर आ रहे हैं ओरी पीच कलर की शर्ट में तो निसा देवगन ब्लैक ड्रेस में बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही हैं।
सूत्रों के अनुसार निसा देवगन सिंगापुर के ग्लियन इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन में स्कूलिंग करने के बाद स्विट्जरलैंड में अपनी हायर एजुकेशन कर रही हैं ,बीते माह में निसा देवगन 20 साल की हुई हैं, जिसके चलते उनके पेरेंट्स काजोल और अजय देवगन ने निसा के लिए स्पेशल पोस्ट शेयर किया था , और कुछ स्पेशल फोटोज भी पोस्ट की थी इसके साथ निसा के 20वें जन्मदिन का वीडियो भी सोशल मीडिया पर बहुत ही वायरल हुआ था।