ओडिशा रेल हादसा: आखिर क्या थी दुर्घटना की वजह रेल मंत्री ने दी जानकारी

शुक्रवार शाम ओडिशा के बालासोर में हुई दुखद ट्रेन दुर्घटना स्थल युद्धस्तर पर बचाव कार्य जारी है, स्थानीय बलों के अलावा एयरफोर्स तथा सेना भी इस कार्य में जुटी हुई है, शनिवार सुबह रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घटनास्थल पर पहुंचे तथा स्थिति का जायजा लिया, इस घटना में जान गवाने वाले लोगों की संख्या 280 से अधिक है तथा 900 से ज्यादा लोग घायल हैं।
क्या कहा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने
बालासोर पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पत्रकारों को बताया कि इस हादसे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हुई है, उन्होंने बताया कि इसके लिए एक जाँच कमेटी बनाई गई है, जिससे यह पता चलेगा की यह एक हादसा था या कोई साजिश थी।
इस तरह के बड़े हादसे में जिस तरह की कोशिशें होनी चाहिए, वो सब की जा रही हैं: अश्विनी वैष्णव
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि शुक्रवार रात से रेलवे, NDRF तथा राज्य सरकार मिलकर बचाव कार्य कर रहे हैं, उन्होंने कहा इस तरह के बड़े हादसे में जिस तरह की कोशिशें होनी चाहिए, वो सब की जा रही हैं, कुछ लोगों द्वारा इस्तीफे की मांग को लेकर सवाल पूछे जाने पर रेल मंत्री ने कहा अभी हमारा पहला फोकस लोगों की जान बचाने तथा राहत कार्य पर है।
क्या हो सकते हैं दुर्घटना के कारण
इस ट्रेन दुर्घटना के दो कारण हो सकते हैं पहला तकनीकी समस्या दूसरा मानवीय भूल, ट्रैन कंट्रोल रूम द्वारा दिए गए सिग्नल से चलती है कंट्रोल रूम में एक बड़ा डिस्प्ले लगा होता है जिसमे चल रही ट्रेन के ट्रेक को लाल रंग तथा खाली ट्रेक को हरे रंग से दिखाया जाता हैं, इन सिग्नल में खराबी की वजह से दो ट्रेन एक ही पटरी पर आ जातीं है और उनमे टक्कर हो जाती है चूँकि अभी जाँच चल रही है, सही कारण जाँच के बाद ही पता चल सकेगा।
मेधज न्यूज बालासोर में हुई दुखद ट्रेन दुर्घटना में शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता है तथा इस घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता है।