योगी सरकार के निर्देश पर भीषण गर्मी के बीच प्रदेश में सुचारू रूप से की जा रही बिजली आपूर्ति

योगी सरकार प्रदेशवासियों को बढ़ती गर्मी के चलते बढ़ी मांग के अनुरूप सुचारू बिजली आपूर्ति कर नए कीर्तिमान गढ़ रही है। प्रदेश में गर्मी और उमस बढ़ने के कारण विद्युत मांग 27622 मेगावॉट के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गई है और इस बढ़ी हुई ऐतिहासिक मांग के बीच उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पाेरेशन (यूपीपीसीएल) ने विद्युत आपूर्ति कर नया रिकॉर्ड बनाया है। उल्लेखनीय है कि सीएम योगी ने यूपीपीसीएल को गर्मी के मौसम में बढ़ती मांग के अनुरूप किसी भी हाल में लोगों को बिजली उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे।

शेड्यूल के अनुरूप हो रही आपूर्ति

विगत जून में मांग 27611 मेगावाट गई थी जिसे कॉरपोरेशन ने पूरा कर एक नया रिकॉर्ड दर्ज कराया था। शनिवार को विद्युत आपूर्ति का नया रिकार्ड बना है। यह जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन अध्यक्ष एवं देवराज ने बताया है कि प्रदेश में सभी क्षेत्रों को निश्चित शेड्यूल के अनुरूप विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। अध्यक्ष ने विद्युत निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आगामी 2 महीने विद्युत व्यवस्था के लिए चुनौतीपूर्ण है। अतः इस समय आपूर्ति व्यवस्था बाधित ना हो। सबको शेड्यूल के अनुरूप विद्युत आपूर्ति हो इसके लिए पूरी सावधानी बरतें।

सूचनाओं और शिकायतों का अतिशीघ्र करें निस्तारण

अध्यक्ष ने निर्देश दिए कि प्रदेश में जहां भी ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हों उन्हें अतिशीघ्र बदला जाए। ट्रॉली ट्रांसफार्मर रिर्जव में उपलब्ध रहें। अधिकारी अपना फोन उठाएं, साथ ही 1912 पर आ रही सूचना या शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से भी अपील की है कि वे अपना विद्युत बिल समय से जमा करें तथा ऐसा कोई नियम विरुद्ध कार्य ना करें जिससे विद्युत व्यवस्था संचालन में नकारात्मक प्रभाव पड़े। निगम हमेशा विद्युत आपूर्ति सुचारू रखने के लिए संवेदनशील है।

Read more…बीते छह साल में सवा नौ फीसदी बढ़ा है यूपी का हरित क्षेत्र, बाघों की भी बढ़ गई संख्या

Exit mobile version