विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पुनर्वास विश्वविद्यालय में कुल 108 पौधों का रोपण सम्पन्न
विश्व पर्यावरण के अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 राणा कृष्ण पाल सिंह एवं कुलसचिव रोहित सिंह द्वारा नीम, आँवला, आम, अमरूद, एवं जामुन के पौधों का रोपण किया गया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 राणा कृष्ण पाल सिंह ने विश्वविद्यालय के विधाथियों एवं बागवानी टीम के सदस्यों को संबोधित करते हुए एवं व्यापक स्तर पर हो रहे वनों एवं जंगलों की कटाई जलवायु परिवर्तन एवं जैव विविधता के हृास को देखते हुए भविष्य में जारूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने हेतु प्रतिबद्धता जाहिर की।
विश्व पर्यावरण दिवस की थीम को ध्यान में रखते हुए प्लास्टिक प्रदूषण की रोकथाम हेतु प्लास्टिक के प्रयोग से बचने एवं विकल्पों पर विचार करने पर विशेष जोर दिया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर एवं विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा काकोरी ब्लाक में कुल मिला कर 108 पौधों का रोपण सम्पन्न हुआ।