विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ‘‘राष्ट्र सन्त महन्त अवेद्यनाथ पर्यावरण वाटिका का लोकार्पण एवं वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया
‘‘विश्व पर्यावरण दिवस‘‘ के पुनीत अवसर पर कल दिनांक 05 जून, 2023 को दीपक कुमार, अपर मुख्य सचिव वित्त, संस्थागत वित्त, वाह्य सहायतित परियोजना एवं माध्यमिक व बेसिक शिक्षा के नेतृत्व में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम कार्यालय, निदेशक, राज्य शैक्षिक तकनीकी संस्थान, उ0प्र0, निशातगंज, लखनऊ परिसर में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार, महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनन्द एवं उपस्थित समस्त अधिकारियों को पुष्प गुच्छ देकर प्रताप सिंह बघेल, निदेशक, राज्य शैक्षिक तकनीकी संस्थान, उ0प्र0, लखनऊ/सचिव, उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा स्वागत किया गया।
इस अवसर पर ‘‘राष्ट्र सन्त महन्त अवेद्यनाथ पर्यावरण वाटिका‘‘ का लोकार्पण करते हुए अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार द्वारा पौध रोपण किया गया तथा राष्ट्र सन्त महन्त अवेद्यनाथ द्वारा बताये गये पथ पर चलने हेतु प्रेरित किया गया। उन्होने इस कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि हमारी पृथ्वी जो हमारा घर है जहॉ हम मनुष्य, पशु पक्षी, पौधे निवास करते हैं। उन्होने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण के लिए विश्व पर्यावरण दिवस 05 जून, 1972 से सतत् रूप से मनाया जा रहा है।
इसका उद्देश्य जनमानस में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाना तथा प्रकृति के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करना है। आज मानव अपने हित के लिए लगातार पृथ्वी के संसाधनों का दोहन करने के कारण यदि इसी प्रकार अबाध गति से औद्योगिक गतिविधियाँ बिना किसी नियंत्रण के अग्रसर रहे, तो मानव सभ्यता को नष्ट होने में अधिक समय नहीं लगेगा तथा पृथ्वी पर जीवन की परिकल्पना असम्भव हो जायेगी। पर्यावरण संरक्षण के विविध आयाम हैं, जिनमें वृक्षारोपण सबसे प्रमुख है। उन्होने कहा कि हम सभी को आज के दिन संकल्प लेना चाहिए कि शिक्षा परिवार के समस्त अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक एवं छात्र, छात्राएं कम से कम एक पौध अनिवार्य रूप से रोपित करते हुए पर्यावरण को समृद्ध बनाने में अपना अमूल्य योगदान देंगे तथा जनमानस में आने वाली विभीषिका से बचाने हेतु सचेत करेंगे।
वृहद वृक्षारोपण के अन्तर्गत अपर मुख्य सचिव द्वारा पारिजात व रूद्राक्ष एवं महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा रूद्राक्ष के पौध रोपित करते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जी0एस0 नवीन कुमार, विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा उ0प्र0 शासन द्वारा रूद्राक्ष, डॉ0 अंजना गोयल निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उ0प्र0 लखनऊ तथा डॉ0 महेन्द्र देव शिक्षा निदेशक माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा उ0प्र0 द्वारा रूद्राक्ष के पौधे रोपित किये गये। तत्पश्चात समस्त अधिकारियों द्वारा क्रमशः गुलमोहर, नीम, अमरूद, आँवला, जामुन, बेल, आम, अशोक, पारस पीपल, मौलश्री, कचनार, पाकड़, कटहल आदि पौधों को रोपित किये गये।
कार्यक्रम में विजय किरन आनन्द महानिदेशक स्कूल शिक्षा, जी0एस0 नवीन कुमार, विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा उ0प्र0 शासन, रवि कुमार सिंह, प्रभागीय वन अधिकारी, कुकरैल रैंज, लखनऊ, राकेश सिंह, अपर जिलाधिकारी, लखनऊ, डॉ0 अंजना गोयल निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उ0प्र0 लखनऊ, डॉ0 महेन्द्र देव शिक्षा निदेशक माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा उ0प्र0, गणेश कुमार संयुक्त शिक्षा निदेशक, डॉ0 आशुतोष दुबे संयुक्त शिक्षा निदेशक, डा0 पवन कुमार, संयुक्त शिक्षा निदेशक, डॉ0 सुरेन्द्र कुमार तिवारी, संयुक्त शिक्षा निदेशक लखनऊ, अशोक कुमार उप शिक्षा निदेशक लखनऊ नन्द कुमार वरिष्ठ विशेषज्ञ, समग्र शिक्षा उ0प्र0, जीवेन्द्र सिंह ऐरी, श्याम किशोर तिवारी मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा, राकेश पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ, संजय शुक्ल प्रशासनिक अधिकारी समग्र शिक्षा उ0प्र0, कमलाकर पाण्डेय सहायक उप शिक्षा निदेशक एस0सी0ई0आर0टी0 लखनऊ, संजीव कुमार सिंह एवं पंकज कुमार सहायक उप शिक्षा निदेशक, मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण, अरूण कुमार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लखनऊ, डॉ0 रामचन्द्र, वैयक्तिक सहायक एवं श्रवण कुमार गुप्ता विधि अधिकारी शिक्षा निदेशक, बेसिक उ0प्र0, पद्मशेखर मौर्य, खण्ड शिक्षा अधिकारी, मलिहाबाद एवं राजेश सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी, लखनऊ सहित जिला प्रशासन की ओर से अपर जिला अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रताप सिंह बघेल, निदेशक, राज्य शैक्षिक तकनीकी संस्थान, लखनऊ/सचिव, उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा अपर मुख्य सचिव, महानिदेशक एवं अन्य समस्त अतिथियों का कार्यक्रम में समय देने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।