आज ही के दिन 10 साल पहले टीम इंडिया ने जीता था अपना आखिरी ICC खिताब – मेधज न्यूज़
आज ही के दिन 10 साल पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना आखिरी ICC खिताब जीता था। बारिश से बाधित रोमांचक फाइनल मुकाबले को भारत ने 5 रन से जीता था। 23 जून, 2013 को धोनी की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को हराकर आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम की थी। इस जीत के साथ महेंद्र सिंह धोनी तीन अलग-अलग ICC टूर्नामेंट की ट्रॉफी जीतने वाले पहले कप्तान बने। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उन्होंने 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप भी जिताया था।
आज का दिन यानी 23 जून भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद खास है। दरअसल, आज ही के दिन टीम इंडिया ने अपना आखिरी आईसीसी खिताब जीता था। 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीत भारत की ICC टूर्नामेंट में आखिरी ट्रॉफी साबित हुई। इस जीत के बाद भारत ने धोनी की कप्तानी में 3, विराट कोहली की कप्तानी में 4 और रोहित शर्मा की कप्तानी में 2 ICC टूर्नामेंट खेले। 8 बार टीम नॉकआउट स्टेज और 4 बार फाइनल में भी पहुंची, लेकिन ट्रॉफी हाथ नहीं आई। टी20 वर्ल्ड कप 2021 में एकमात्र बार भारत ग्रुप स्टेज से बाहर हुआ था।
धोनी की बेबाक कप्तानी के लिए याद किया जाता है 2013 चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल
चैंपियंस ट्रॉफी 2013 का खिताबी मुकाबला धोनी की बेबाक कप्तानी के लिए भी याद किया जाता है। चाहे वो ईशांत शर्मा से 18वां ओवर करवाने का फैसला हो या फिर मैच का अंतिम ओवर स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन से डलवाने का। बारिश के चलते चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 20-20 ओवरों का कर दिया था। पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर इंग्लिश गेंदबाजों के आगे ताश के पत्तों की तरह बिखर गया था। भारत मेजबानों के सामने महज 130 रनों का टारगेट रखने में कामयाब रहा था। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 17वें ओवर तक बाजी इंग्लैंड के हाथों में लग रही थी। मगर तब धोनी ने इशांत शर्मा को गेंद थमाकर मैच पलट दिया। इशांत इस ओवर से पहले तक मैच के विलिन बने हुए थे क्योंकि इंग्लिश बल्लेबाजों ने उनकी जमकर कुटाई की थी। मगर 18वें ओवर में उन्होंने सेट बल्लेबाज इयोन मोर्गन और रवि बोपरा को चलता कर मैच का रुख भारत की ओर मोड़ दिया। इस मैच को टीम इंडिया 5 रनों से जीतने में कामयाब रही थी।
10 साल पहले धोनी ने रचा था इतिहास
23 जून, 2013 के भारत ने जहां फाइनल में इंग्लैंड को हराकर आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा किया था, वहीं दूसरी तरफ एमएस धोनी के नाम भी एक बेहद खास रिकॉर्ड हो गया था, जो आज तक नहीं टूटा है और इसका टूटना भी लगभग असंभव है. दरअसल, 10 साल पहले धोनी आईसीसी के तीन अलग-अलग खिताब जीतने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए थे। उन्होंने 2013 चैंपियन ट्रॉफी से पहले 2011 वनडे वर्ल्ड कप और 2007 टी20 वर्ल्ड कप जीता था।
अब 4 महीने बाद ICC का वनडे वर्ल्ड कप होगा, भारत में ही टूर्नामेंट होने से टीम इंडिया फेवरेट तो मानी जा रही है लेकिन ट्रॉफी जीतने के चांस पिछले टूर्नामेंट के मुकाबले कम लग रहे हैं।
One Comment