76 एटीएम कार्ड, अवैध तमंचा सहित एक गिरफ्तार

कुठौंद थाना पुलिस ने एक ऐसे शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है जो एटीएम से पैसा निकालने गए। भोले भाले लोगों को मदद का झांसा देकर उनके एटीएम को बदलकर उनके खाते से रुपए निकाल लेता था। बदमाश के कब्जे से 76 एटीएम कार्ड एक अवैध तमंचा दो जिंदा कारतूस और 1500 नगद सहित गिरफ्तार किया। जालौन के सीओ तथा थाना प्रभारी कुठौंद ने बताया कि विगत 12, सितंबर को तीन युवकों ने कुठौंद थाने में यह सूचना दी थी के अज्ञात बदमाश ने पुणे एटीएम से पैसे निकालने में मदद करने के बहाने उनका एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से रुपए उड़ा लिए हैं।
प्रार्थना पत्र के आधार पर 14 सितंबर को एटीएम कार्ड बदलकर होने वाले लोगों को लूटने वाले अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। मुखबिर की सूचना पर एक बदमाश को ग्राम मदारीपुर से कालपी की ओर जाने वाले रास्ते के किनारे से गिरफ्तार कर लिया तलाशी लेने पर पुलिस को उसके पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर. 2 जिंदा कारतूस 76 एटीएम कार्ड तथा 1500 नगद बरामद हुए। गिरफ्तार बदमाश का नाम ज्ञान सिंह पुत्र सरमन हाल निवासी थाना कालपी है जबकि उसका मूल निवास पाल मढैया थाना सिरसा कलार जनपद जालौन है। वह और उसके दो साथी क्रमश सोनू निषाद पुत्रमनोज निषाद निवासी ग्राम हीरापुर थाना कालपी जबकि दूसरा साथी गुलशन ठाकुर है 1 उसके पिता का नाम तथा वह किस ग्राम का तथा स्थानीय क्षेत्र का रहने वाला है। यह उसे पता नहीं है।