मैनपुरी में दुल्हन के आने के बाद दूल्हा सहित पांच की हत्या करने के बाद आरोपी ने खुद को उड़ाया

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में सुबह एक हैरान कर देने वाली खबर आयी जहाँ पर शिववीर ने अपने ही परिवार के 5 लोगो की हत्या कर दी। इस हत्या की तैयारी वह 1 महीने से कर रहा था। एक महीने पहले उसने चारा काटने वाली मशीन के ब्लेड से बाजार में बांका बनवाया था।
मैनपुरी में इस सामूहिक हत्या कांड से दहशत है इस हत्याकांड को घर के बड़े बेटे ने अंजाम दिया यही नहीं इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद उसने अपने आपको भी गोली मार ली। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और इस हत्या कांड के कारणो को तलाश कर रही है कि आखिर शिववीर ने 5 लोगो की हत्या करने के बाद अपने आपको भी क्यों गोली मार ली। जिस घर में खुशियों का माहौल था
एक दिन पहले ही नवविवाहित दुल्हन घर आयी थी मगर अब उसी परिवार में मातम छाया हुआ है। जानकारी में आया है कि इस हत्या काण्ड को अंजाम देने के लिए शिववीर ने 1 महीने पहले से ही तैयारी कर ली थी और ह्त्या करने में जिस बांके का इस्तेमाल उसने किया है वह उसे बाजार से बनवाकर लाया था।
शुक्रवार को शिववीर के मंझले भाई की शादी थी इटावा के थाना चौबिया क्षेत्र के गांव गंगापुर से लौट कर आयी थी। घर में आयी नयी बहू सोनी के आगमन से चारों तरफ ख़ुशी का माहौल था। जानकारी में आया की उसी रात घर जे आये सभी परिवार के लोग गाना बजा कर नाच रहे थे। रात में शिववीर ने कोल्ड्रिंक में नशे की दवा मिलाकर सभी को पीला दी।
सभी के बेहोश होने के बाद शिववीर ने बांके से आंगन में लेटे भाई भुल्लन, बहनोई सौरभ, भाई के दोस्त दीपक, निवासी फिरोजाबाद और छत पर सो रहे नवविवाहित भाई सोनू और उसकी नई नवेली दुल्हन सोनी की बांके से गला काटकर हत्या कर दी।
शिववीर ने इस दौरान आंगन में सो रही अपनी पत्नी डौली और मामी पर भी हमला बोला। इन पांच लोगो की हत्या करने के बाद शिविर ने अपने घर के पीछे आंगन में जाकर खुद को गोली मार ली।
हमले में पिता सुभाष, आरोपी की पत्नी और मामी गंभीर रूप से घायल हो गयी हैं, हत्याकांड की सूचना मिलने के बाद एसपी विनोद कुमार और कई थानों की फोर्स गांव पहुंची तीन घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए गए हैं। हत्याकांड क्यों अंजाम दिया गया, इसकी वजह अभी पता नहीं लग सकी है।