जी हां अपने सही समझा जब फिल्म में मनोज बाजपेयी जैसा कलाकार हो तो एक ही बंदा काफी है किसी भी फिल्म को हिट कराने के लिए , मनोज की एक्टिंग की तारीफ़ करे तो शब्द कम पड़ जाते है , फिल्मो में किरदार चाहे कॉमेडी हो या संजीदा हर फिल्म में मनोज ने अपनी एक्टिंग का परचम लहराया है।
मनोज की अगली फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ OTT पर ज़ी 5 पर रिलीज़ हो गई है। मनोज के फैंस इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित नज़र आ रहे है। चाहे सोशल मीडिया हो या कोई और प्लेटफार्म हर तरफ इस फिल्म की चर्चा ज़ोरो पर है। इस फिल्म का खुमार ट्विटर पर भी खूब छाया हुआ है , उनके चाहने वालो ने इस फिल्म को लेकर अलग अलग प्रतिक्रियाएं दी है , किसी ने लिखा है ‘मस्ट-वॉच’ ,तो किसी ने “एक बार फिर आपने #सिर्फ_एक_बंदा_काफी_है कहकर मनोज की सराहना की है , तो वही एक यूजर ने मनोज को लव यू सर कहा।
इस फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है , किसी तरह एक बाबा की द्वारा 16 साल की बच्ची के साथ गलत करते दिखाया गया है, दर्शक इस फिल्म का ज़ोर शोर से समर्थन कर रहे है , उनका कहना है की इस तरह की फिल्मो को और ज़्यादा सराहना मिलनी चाहिए। ऐसे कयास लगाए जा रहे थे की फिल्म सच्ची घटना पर आधारित होने के कारण इस फिल्म को भी बैन करनी की मांग होगी लेकिन अभी तक ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला है।