केवल वैक्सीन ही बचा सकती है रैबीज होने से
लखनऊ: रेबीज से बचने का एकमात्र साधन है वैक्सीन लगवाना । कुत्ता या बिल्ली आदि जानवरों के काटने के तुरंत बाद किसी भी मरीज को तत्काल एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाना चाहिए, इसके अलावा और कोई रास्ता नहीं है, क्योंकि रेबीज होने के बाद मृत्यु दर लगभग 100% है इसलिए जिंदगी बचाने का एकमात्र रास्ता है रेबीज की वैक्सीन।
विश्व रेबीज दिवस के अवसर पर जन जागरूकता हेतु एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से फार्मासिस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष एवं स्टेट फार्मेसी काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष सुनील यादव ने उक्त बातें कही । सुनील यादव ने कहा कि फार्मासिस्ट फेडरेशन से जुड़े हुए तमाम लोगों से अपील की गई थी कि आज अपने-अपने चिकित्सालय में या संस्थानों में आने वाले लोगों को इस बात की जानकारी दें क्योंकि जानकारी ही बचाव है लाइलाज रेबीज का अब तक कोई इलाज नहीं ढूंढा जा सका । यह एक वायरस जनित बीमारी है. इसके संक्रमण होने से 100% मृत्यु निश्चित है।