राज्यउत्तर प्रदेश / यूपी
उ0प्र0 राजकीय अभिलेखागार लखनऊ में 12 जून से 17 जून तक अभिलेख प्रबंधन एवं संरक्षण विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

राजकीय अभिलेखाकार उ0प्र0 लखनऊ में 12 जून से 17 जून, 2023 तक अभिलेख प्रबंधन एवं संरक्षण विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में उ0प्र0 के विभिन्न जनपदों के जिलाधिकारी कार्यालयों के अभिलेख कक्षों में कार्य करने वाले लगभग 100 प्रभारी/कर्मचारी शामिल होंगे।
निदेशक अभिलेखागार उमा द्विवेदी ने बताया कि 12 जून, 2023 को पूर्वान्ह प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जायेगा। इस अवसर पर मुकुल सिंघल महानिदेशक राष्ट्रीय अभिलेखागार नई दिल्ली, भारत सरकार, प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति उ0प्र0 मुकेश कुमार मेश्राम, विशेष सचिव संस्कृति अमरनाथ उपाध्याय, निदेशक संस्कृति शिशिर के अलावा अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।