राज्यउत्तर प्रदेश / यूपी
लखनऊ परिक्षेत्र में प्रवर्तन टीम द्वारा अभियान के तहत की गयी कार्रवाई में 53 ओवरलोड वाहनों का चालान एवं 34 किये गये बंद
उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री के निर्देशों के अनुपालन में लखनऊ परिक्षेत्र में प्रवर्तन टीम ने ओवरलोड मालयानों के विरूद्ध प्रवर्तन की कार्रवाई अभियान चलाकर की। प्रवर्तन की इस कार्रवाई में 53 ओवरलोड मालयानों को आज चालान किया गया एवं 34 वाहनों को बंद किया गया।
उप परिवहन आयुक्त लखनऊ परिक्षेत्र ने बताया कि लखनऊ संभाग में कुल 34 ओवरलोड मालयानों का चालान एवं 23 वाहनों को बंद किया गया। इसी प्रकार अयोध्या संभाग में 05 वाहनों का चालान एवं 02 वाहन बंद किये गये, देवीपाटन संभाग में 14 वाहनों का चालान एवं 09 वाहनों को बंद किया गया।