पाक सरकार ने पेश किया 14.46 लाख करोड़ पाकिस्तानी रूपये का बजट, कुल खर्च का 55 प्रतिशत जायेगा लोन और ब्याज में

आर्थिक संकट से गुजर रहे पाकिस्तान में 9 जून को 14.46 लाख करोड़ पाकिस्तानी रूपये का बजट पेश किया गया, यह बजट पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने संसद में पेश किया बजट के दौरान डार ने कहा कि ये चुनावी बजट नहीं है यह पाक की अर्थव्यवस्था को देखकर बनाया गया है, डार ने कहा कि हमने जरुरी वस्तुओं पर आयात शुल्क नहीं बढ़ाया है।
पाक की वृद्धि दर रहेगी भारत से आधी
पाक वित्त मंत्री ने बजट में कहा कि पाक की वृद्धि दर को 3.5 प्रतिशत पर रखा गया है, यदि पाकिस्तान की वृद्धि दर की तुलना भारत से की जाये तो यह लगभग आधी है क्योकि भारत की ग्रोथ रेट 6.5% है, वही यदि बात पाक बजट की हो तो यह भारतीय रूपये से 4.15 लाख करोड़ का है।
पाक कुल खर्च के 55 प्रतिशत में चुकाएगा कर्ज लेकिन सेना को देगा 51 हजार करोड़ रूपये
पाकिस्तान की सरकार कुल खर्च का 55 प्रतिशत अर्थात 7.3 लाख करोड़ पाकिस्तानी रुपए से कर्ज तथा लोन चुकायेगी इसके बाबजूद सेना को 51 हजार करोड़ रूपये बजट दिया गया हैं, पाक सरकार ने 2024 के लिए वित्तीय घाटे का अनुमान सात प्रतिशत रखा है।
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की सहमति से आया बजट
पाक का बजट अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की सहमति के बाद आया है, क्योकि पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष से आर्थिक मदद चाहता है, तथा वह इससे मिलने वाली किस्त का इंतजार कर रहा है, इससे पहले पाकिस्तानी ने आईएमएफ के कहने पर ही बिजली तथा फ्यूल पर टैक्स बढ़ाया था जिससे राजस्व में बढ़ोत्तरी की जा सके।