भारत के स्वागत से पाकिस्तान हुआ भारतमय

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का उत्सव अपने शबाब पर है पिछले वर्ल्ड कप भारत ने यु ऐ इ में कराया था , उस समय कोरोना कारण था अब नहीं। उल्हास से परिपूर्ण अब विदेशी टीम भारत आने लगी हैं , कल पाकिस्तानी टीम ने हैदराबाद की भारतीय सरज़मी पर अपने कदम रखे। भारत एक दुश्मन देश है बेशक यह खेल है लेकिन भय की शंका होती ही है मगर जिस तरह से पवित्र भारतीय ज़मी पर पाकिस्तान का स्वागत हुआ , पाकिस्तान टीम भयमुक्त के साथ साथ भारतीय मय हो गई सभी सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी ही भारत की तारीफ कर रहे हैं। जबरदस्त स्वागत ऐसा था कि पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आज़म भगवा रंग का स्कार्फ पहने दिखे रहे हैं।पाकिस्तान का भारत में भव्य स्वागत हुआ और खिलाड़ियों ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इस पर खुशी व्यक्त की। टीम के कप्तान बाबर आजम ने लिखा कि वह भारत में प्यार और समर्थन से अभिभूत हैं , सब कुछ बहुत सहज था। अगले 1.5 महीनों का इंतजार कर रहा हूं।
तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने लिखा भव्य स्वागत और विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान उन खिलाड़ियों में शामिल थे, जिन्होंने सोशल मीडिया पर भारतीय अधिकारियों के साथ-साथ भीड़ को भी धन्यवाद दिया। रिजवान ने एक्स डॉट कॉम पर लिखा- अद्भुत स्वागत।
A warm welcome in Hyderabad as we land on Indian shores 👏#WeHaveWeWill | #CWC23 pic.twitter.com/poyWmFYIwK
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 27, 2023
पाकिस्तान की क्रिकेट टीम कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार को भारत पहुंच गई । पाकिस्तान टीम ने 2016 के बाद भारत की यात्रा कर रही है । जब पाकिस्तानी खिलाड़ी हैदराबाद हवाई अड्डे पर पहुंचे तो सुरक्षा कर्मियों की ओर से रोके गए उत्साहित प्रशंसकों की भीड़ ने टीम के कप्तान बाबर आज़म और अन्य खिलाड़ियों का शानदार वेलकम किया। दूसरी ओर, हर खिलाड़ी को गले में शाल जैसा कुछ पहनाकर परंपरागत पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से शेयर वीडियो में वह गले में भगवा रंग का शाल पहने दिख भी रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग इस पर कॉमेंट भी कर रहे हैं।
पाकिस्तान के पास दो अभ्यास मैच निर्धारित हैं। एक 29 सितंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ और दूसरा 3 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाएगा। ये दोनों हैदराबाद में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान फैंस को एंट्री नहीं मिलेगी।