पाकिस्तान को नहीं मिली भारत जितनी इज्जत, रूसी तेल भारत में रिफाइन होकर यूएई के रास्ते पहुंचा कराची

रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद से भारत रूस से अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंधों के बावजूद रिकार्ड स्तर पर तेल खरीद की है इसे देखते हुए पाकिस्तान ने भी रूस से व्यापर बढ़ाने के लिए सीधे तेल ख़रीदा और एक तेल से भरा टैंकर जहाज पाकिस्तान के कराची बंदरगाह पर पहुँचा जिसकी पाकिस्तान में बहुत सराहना की गई थी लेकिन बाद में पता चला कि यह तेल रूस से तो आया है लेकिन भारत में रिफाइन होकर।
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने जाहिर की थी खुशी
शहबाज़ शरीफ ने रूसी तेल के कराची पहुँचने पर ख़ुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया था कि मेरे वादे के अनुसार रूस का सस्ता तेल पाकिस्तान पहुंचना शुरू हो गया है यह पाकिस्तान के विकास और ऊर्जा सुरक्षा की ओर एक बड़ा कदम है तथा पाक रूस के रिश्ते में एक नई शुरुआत है।
रूसी तेल भारत में रिफाइन होकर यूएई के रास्ते पहुंचा कराची
पाकिस्तान पहुँचने वाला 45 हजार टन रूसी तेल ओमान और ईरान के रास्ते भारत के गुजरात पंहुचा इसके बाद इसे नायरा एनर्जी लिमिटेड ने रिफाइन किया और इसे यूएई पहुँचाया गया जिसे यूएई की एक कंपनी के द्वारा पाकिस्तान पहुँचाया गया।
चीन की करेंसी रॅन्मिन्बी में पाकिस्तान ने रूस को किया भुगतान
पाकिस्तान ने चीन की करेंसी रॅन्मिन्बी से रूस को भुगतान किया है वहीँ भारत रूस को भारतीय रूपये में भुगतान करता है चूँकि गुजरात के जामनगर में दुनिया की सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी है, इसलिए भारत के पास तेल रिफाइन करने की क्षमता बहुत अधिक है, इस वर्ष भारत ने रूस से तेल आयात करके कई यूरोपीय देशों को तेल निर्यात किया है।