अंपायर के वजह से पाकिस्तान ने गवाया दूसरा टेस्ट मैच – मेधज न्यूज़
इंग्लैंड टीम इस समय पाकिस्तान के दौरे पर है। जहा पर इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 03 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही हैं। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच फैसलाबाद में दूसरा टेस्ट मैच खेला गया था।इंग्लैंड ने पाकिस्तान को दूसरी पारी में 355 रनों का टारगेट दिया था, जवाब में पाकिस्तान 328 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गया। इस दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 26 रनो से हरा कर सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया हैं। इंग्लैंड के जीत के बाद पाकिस्तानी फैन्स ने अंपायर पर आरोप लगाया है,कि सऊद शकील को गलत आउट दिया गया हैं।
बताया जाता है कि 22 साल से इंग्लैंड ने पाकिस्तान में कोई भी टेस्ट सीरीज़ नहीं जीती थी। इंग्लैंड ने 03 मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर ली है। लेकिन इस मैच में बवाल भी देखने को मिला हैं। पाकिस्तानी फैन्स का आरोप है कि थर्ड अंपायर ने सऊद शकील को गलत आउट दिया है।
इसी गलत फैसले की वजह से सऊद का शतक भी मिस हो गया और साथ ही पाकिस्तान जीत से चूक गया हैं। पाकिस्तानी बल्लेबाज सऊद शकील 94 के स्कोर पर खेल रहे थे। बॉलिंग में इंग्लैंड के मार्क वुड थे।
मार्क वुड की एक बॉल पर पाकिस्तानी बल्लेबाज सऊद शकील के बल्ले का किनारा लगा। उसी शाट को विकेटकीपर ओली पोप ने डाइव लगाते हुए कैच को लपक लिया। लेकिन कहा जा रहा है कि बाल में आने के बाद हल्की-सी ज़मीन से लगी है। जिसको कई बार रिप्ले देखने के बाद भी थर्ड अंपायर ने इसे आउट ही करार दिया। लेकिन कमेंट्री कर रहे माइक एथरटन ने भी माना कि बॉल घास पर लग चुकी थीं। इसके अलावा भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने भी फील्ड अंपायर के सॉफ्ट सिग्नल पर सवाल खड़े किए।