नई संसद में अखंड भारत के नक्शे को देख डरा पाकिस्तान, पाक प्रवक्ता ने कहा यह विस्तारवादी सोंच को दर्शाता है

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई संसद का उद्घाटन किया है, इस भवन में एक आर्ट गैलरी बनाई गई है जिसमे अखंड भारत का म्यूरल आर्ट लगा है अब यही म्यूरल आर्ट विवादों में आ गया है क्योंकि इस आर्ट में प्राचीन अखंड भारत का नक्शा दर्शाया गया है इसमें भारत, पाक, अफगानिस्तान, श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश तथा म्यामांर के शहरों को पुराने नामों से दर्शाया गया है।
क्या कहा शाहबाज सरकार ने
भारत की संसद में लगे अखंड भारत के नक्शे को देख कर पाकिस्तान घबरा गया है, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जहरा बलोच की तरफ से कहा गया कि भारत में जिस तरह से ‘अखंड भारत’ की चर्चाएं की जा रही हैं उससे हम हैरान है, बलोच ने कहा कि हम भारत के एक केंद्रीय मंत्री तथा अन्य कई नेताओं के बयान से बहुत हैरान हैं जो इसको लेकर अखंड भारत की बात कर रहे हैं बलोच ने कहा कि अखंड भारत का यह नक्शा भारत की विस्तारवादी सोंच को दर्शाता है, पाक प्रवक्ता ने कहा कि भारत को विस्तारवादी सोंच रखने के बजाय पड़ोसियों से सम्बन्ध सुधारने चाहिए जिससे दक्षिण एशिया में शांति स्थापित हो।
आखिर क्यों डरा पाकिस्तान
नए संसद भवन में अखंड भारत की जो म्यूरल आर्ट लगी है उसमे पाकिस्तान के शहरों को पुराने नामों से दर्शाया गया है इसमें पेशावर को पुरुषपुर, तक्षशिला तथा प्राचीन सिंध ‘सौवीर’ व सिंधु नदी भी शामिल है, इस म्यूरल आर्ट की तस्वीर को केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ट्विटर के माध्यम से इस चित्र को साझा करते हुए लिखा था “संकल्प स्पष्ट है- अखण्ड भारत”
नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री ने म्यूरल आर्ट पर उठाये सवाल
भारतीय संसद में लगे अखंड भारत के म्यूरल आर्ट पर नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टराई ने सवाल उठाये हैं उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि हाल ही में भारत के उदघाटित नए संसद भवन में ‘अखंड भारत’ का विवादास्पद भित्ति चित्र नेपाल सहित पड़ोस में अनावश्यक और हानिकारक कूटनीतिक विवाद को भड़का सकता है, इससे भारत के अधिकांश निकटतम पड़ोसियों के बीच द्विपक्षीय सम्बन्ध खराब होने की संभावना है, उन्होंने कहा कि भारतीय राजनीतिक नेतृत्व के लिए यह विवेकपूर्ण होगा कि वे अपनी मंशा स्पष्ट करें।