इमरान के घर पर पाकिस्तानी फौज का छापा

इस्लामाबाद: पाकिस्तान अभी तक के अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है वहां के हालात बेकाबू होते जा रहे है और जनता सड़कों पर है। आना वाला समय पाकिस्तान के लिए सही नही लग रहा है। इसी बीच में पाकिस्तान में इमरान के समर्थक सड़कों पर अभी भी है और विरोध जाता रहे है। ताजा खबर आ रही है कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की केयरटेकर सरकार ने कहा है कि लाहौर के जमान पार्क इलाके में मौजूद इमरान खान के घर 40 दहशतगर्द छिपे हैं। इन्हें 24 घंटे में सिक्योरिटी फोर्सेज के हवाले नहीं किया गया तो एक्शन लिया जाएगा। इसके बाद रेंजर्स ने खान के घर को चारों तरफ से घेर लिया। इसके जबाब में इमरान ने कहा है कि गिरफ्तारी के बहाने मेरे कत्ल की साजिश रची जा रही है। मेरे घर को घेर लिया गया है। अगर कुछ होता है तो फौज जिम्मेदार होगी।
जानकारी के लिए आपको बता दे कि 18 मार्च को जब पुलिस खान को गिरफ्तार करने यहां गई थी, तब उस पर जबरदस्त हमले हुए थे। पेट्रोल बमों के अलावा फायरिंग की गई थी। 63 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। इस बीच, इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने एक बार इमरान पर रहमदिली दिखाई। बुधवार को उनकी प्रोटेक्टिव बेल 31 मई तक के लिए बढ़ा दी गई। हालांकि नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (NAB) ने खान को 18 मई को पूछताछ के लिए बुलाया है। खान को NAB ने ही 9 मई को अल कादिर ट्रस्ट केस में गिरफ्तार किया था।
अभी कल ही पाकिस्तान में फौज के कोर कमांडर्स और फिर नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल की मीटिंग हुई। हिंसा और अपने अफसरों के घर हमले पर फौज ने कहा- हमले प्लान्ड और साजिश के तहत हो रहे हैं। फौज को गद्दार बताया जा रहा है। हमने गुनहगारों की पहचान कर ली है। अब उन्हें माकूल जवाब दिया जाएगा। ये जरूरी है, क्योंकि कुछ लोग सिविल वॉर चाहते हैं।