मनोरंजन

परणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की 13 मई की शाम होगी सगाई , दिल्ली में होगा जशन

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री परणीति चोपड़ा और ‘आम आदमी पार्टी ‘ के नेता राघव चड्ढा की सगाई 13 मई की शाम दिल्ली में होगी ,बीते कुछ दिनों से दोनों के रिलेशनशिप के चर्चे सोशल मीडिया चल रहे हैं सूत्रों के मुताबिक दोनों 13 मई को दिल्ली में सगाई करेंगे , सगाई में बहुत ही करीबी दोस्तो और रिलेटिव्स ही मौजूद होंगे मुंबई में पहले से ही परणीति के घर को सुन्दर सा सजा दिया गया है इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सूत्रों के अनुसार , 13 मई को दिल्ली में कनॉट प्लेस के पास कपूरथला हाउस में परणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई होगी वहीं दूसरी ओर मुंबई में एक्ट्रेस परणीति चोपड़ा के घर को लाइटिंग से डेकोरेट कर दिया गया है जिसका वीडियो वरिंदर चावला ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है वीडियो में परणीति के घर का कोई भी मेंम्बर नहीं दिखाई दे रहा है।

बताते चलें की बॉलीवुड एक्ट्रेस परणीति और ‘आम आदमी पार्टी ‘ के नेता राघव चड्ढा दोनों 13 मई की शाम अपनी सगाई में मैचिंग कपड़े पहनेंगे , बताया जा रहा है कि परणीति चोपड़ा की ड्रेस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिज़ाइन की है वहीं राघव चड्ढा के कपड़े डिजाइनर पवन सचदेव ने डिज़ाइन किये हैं इन दिनों परणीति को काफी बार मनीष मल्होत्रा के साथ बाहर देखा गया है।

परणीति चोपड़ा ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत 2011 में रणवीर सिंह के साथ फिल्म “लेडीज वर्सेज रिकी बहल ” में डेब्यू किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button