परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई की तैयारियां हुई पूरी

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और पोलिटिकल लीडर राघव चड्ढा के अफेयर के चर्चे काफी दिन से सुर्खियों में है। दोनों को कभी रेस्टोरंट के बाहर डिनर करते तो कभी IPL के दौरान मैच का लुत्फ़ उठाते देखा जाता है। इसी बीच खबरे आ रही है आज दोनों एक दूसरे से सगाई के बंधन में बंधने वाले है। आज यानी 13 मई दोनों के लिए यादगार साबित होने वाला है।
सगाई की शुरुआत सुखमनी के पाठ से आरम्भ होगी और वेन्यू की बात करे तो दिल्ली के कपूरथला के होटल में दोनों सगाई करेंगे। परिणीति चोपड़ा की बहन और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी अपनी बहन के इस ख़ास मौके पर न्यूयॉर्क से शरीक होने भारत आएँगी। ऐसे कयास लगाए जा रहे है की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सहित और भी कई राजनीतिक हस्तियाँ इस कार्यक्रम में शामिल हो सकती है। राघव चड्ढा राजनीति से जुड़े है और इसी वजह से इस सगाई में बॉलीवुड और राजनीति से बड़ी बड़ी हस्तियों के शामिल होने के चान्सेस है।
अपने इस ख़ास मौके पर दोनों ने मनीष मल्होत्रा के डिज़ाइनर कपडे चुने है। खबरों की माने तो परिणीति पिंक कलर के ट्रेडिशनल ऑउटफिट में नज़र आएँगी तो वही राघव चड्ढा इवरी खादी सिल्क कुर्ते में दिखाई देंगे। परिणीति को भरी भरकम काम वाले आउट फिट पसंद नहीं इसलिए अपने इस ख़ास मौके पर एक्ट्रेस ने पेस्टल कलर को ही चुना है। इस मौके पर ख़ास हस्तियों के शामिल होने की सम्भावना है और साथ ही मेहमानो को ख़ास पकवान भी परोसे जायेंगे।