मुझ जैसे कार्यकर्ता को पार्टी ने बनारस भेजा तो मुझे बनारस मिल गया: पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ‘बूथ विजय सम्मेलन’ को संबोधित किया है. प्रधानमंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र में कहा कि जिस पार्टी के पास आप जैसे कर्मठ कार्यकर्ताओं की ताकत हो, उसकी जीत तो सुनिश्चित है ही. बूथ विजय सम्मेलन में आपका ये जोश, आत्मविश्वास दिखता है कि हम हर बूथ भी जीतेंगे. साथ ही पूरे क्षेत्र में फुल स्कोर भी करेंगे. मुझे काशी के स्वर्गीय डोमराजा जगदीश चौधरी जी की कमी भी महसूस हो रही है. वो मुझ पर इतना स्नेह दिखाते थे, कि मैं अभीभूत हो जाता था.
पीएम मोदी ने कहा कि मुझ जैसे कार्यकर्ता को पार्टी ने बनारस भेजा मुझे बनारस मिल गया. मैं बनारस का ही होकर रह गया. काशी की सेवा का, महादेव मां गंगा के चरणों पर बैठने का जो पुण्य लाभ मुझे मिला है, ये मुझे पार्टी ने ही दिया है. उन्होंने कहा कि हमारा संगठन एक जीवंत इकाई है. हम कार्यकर्ताओं को परिवार मानने वाले लोग हैं. अपनी पार्टी को अपनी निजी प्रापर्टी मानने वाले ये घोर परिवारवादी लोग हमारा मुकाबला नहीं कर सकते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता देश के लिए काम करते हैं, अपने स्वार्थ से ऊपर उठकर, इदं न मम् के भाव से काम करते हैं. हम सभी के लिए हमेशा से ‘व्यक्ति से ऊपर दल, दल से ऊपर देश’ रहा है. हम चुनाव जीतते हैं लेकिन साथ ही लोगों का दिल भी जीतते हैं. पहले जिन घोर परिवारवादियों ने सरकार चलाई उनकी पार्टी की पहचान के साथ गुंडागर्दी माफियावाद जुड़ा हुआ है. भाजपा की पहचान उनका कार्यकर्ता है. भाजपा कार्यकर्ता की पहचान उसकी सेवा है. कोरोना काल इसका ताजा उदाहरण है.
उन्होंने आगे कहा कि अभी शिवरात्रि आने वाली है. पूरे देश से लोग काशी आएंगे. बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए लोग घंटों तक लाइन में लगते हैं. काशी में आए बाबा के भक्त बाबा के ही रूप होते हैं. हमें इसी भाव के साथ हर श्रद्धालु की सेवा करनी है. काशी भारत की संस्कृति की प्राचीन राजधानी रही है. लेकिन, पिछली सरकारों ने बनारस को विकास से वंचित रखकर यहां के लोगों को परेशानियों के गर्त में धकेलने की कोशिश की.