भीषण गर्मी में बिजली कटौती से लोग परेशान

बिसवां (सीतापुर)। भीषण गर्मी के बावजूद नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अघोषित विद्युत कटौती के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है और लोग बेहद परेशान है शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे विद्युत आपूर्ति करने के आदेश है, परंतु इस समय 10-11 घंटे से अधिक विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रही है उसमें भी जर्जर लाइनों के चलते ट्रिपिंग तथा ब्रेकडाउन होते रहते हैं।
विद्युत विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्रदेश में विद्युत उत्पादन में भारी गिरावट आने के चलते अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है।
ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति न होने के कारण किसानों के सामने सिचाई की विकट समस्या उत्पन्न हो गई है। तालाब सूखे पड़े है जबकि नहरों में पानी आना पहले ही बंद हो चुका है।
ऐसी स्थिति में विद्युत के अलावा अन्य कोई सिचाई का साधन किसानों के पास उपलब्ध नहीं है परंतु विद्युत ना आने के कारण ट्यूबवेल नहीं चल पा रहे है। किसानों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से ग्रामीण क्षेत्रों में 18 से 20 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की है।