पाकिस्तान में पेट्रोल के दाम आसमान से भी ऊपर हुए

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में आटे की कमी के चलते हाहाकार मचा हुआ है। पाकिस्तान में पिछले कई दिनों से आटे की किल्लत चल रही हैं। यहां बिजली की कीमत भी बढ़ रही है। महंगाई दर 25% हो चुकी है। पाकिस्तान में कुछ दिन पहले ही बिजली को लेकर हाहाकार मचा हुआ था। वहां पर दवाईओं की किल्लत हो गई थी। गैस सिलेंडर खरीदना मुश्किल हो गया है। इसी बीच पाकिस्तान में सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दामों में भारी बढ़ोतरी की है। पेट्रोल के दाम 26.02 पाकिस्तानी रुपए बढ़कर 331.38 रुपए हो गए। वहीं हाई-स्पीड डीजल 17.34 रुपए बढ़कर 329.18 पाकिस्तानी रुपया हो गया। पाकिस्तान में ऐसा पहली बार हुआ है, जब पेट्रोल-डीजल के दाम 330 रुपए/लीटर तक पहुंचे हैं।
याद रहे कि पिछले एक महीने में पेट्रोल-डीजल के रेट में करीब 58.43 और 55.83 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। अगस्त में मुद्रास्फीति दर में 27.4% से ज्यादा की वृद्धि हुई, जिसके बाद पेट्रोलियम की कीमतें बढ़ी हैं। आने वाले दिनों में सामान्य कीमतें भी बढ़ने के आसार हैं। शुक्रवार को केयरटेकर PM काकड़ के अप्रूवल के बाद मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस ने नए दामों की घोषणा की।
इसी बीच में पाकिस्तान की अंतरिम सरकार ने कहा है कि देश में पेट्रोल की कीमतें बढ़ाने की वजह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ी पेट्रोल की कीमतें हैं। 15 अगस्त के बाद दूसरी बार पाकिस्तान में पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ाई गई हैं। अगस्त में पाकिस्तान की महंगाई दर बढ़कर 27.4 % हो गई।
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन के पास 20 हजार करोड़ से ज्यादा का कर्ज हो गया है, जो उसकी कुल संपत्ति से 5 गुना ज्यादा है। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस को लीज पर लिए गए 13 में से 5 विमानों की उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं। 4 और विमानों के साथ भी ऐसा होने की संभावनाएं हैं। PIA को ठीक तरीके से चला पाने के लिए 23 बिलियन पाकिस्तानी रुपए यानी 636 करोड़ रुपए की तुरंत जरूरत है।