सुन्दर पिचाई और एंडी जैसी, से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत में होगा बड़ा निवेश

अमेरिका की राजकीय यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई से मुलाकात की, मीटिंग के बाद सुंदर पिचाई ने बताया कि प्रधानमंत्री से मिलना एक सम्मान की बात है, तथा हम भारत में डिजिटलीकरण के लिए गुजरात के गिफ्ट सिटी में अपना ऑपरेशन सेंटर खोलेंगे।
गूगल 10 बिलियन डॉलर का करेगा निवेश
गूगल के CEO सुन्दर पिचाई ने भारत में चल रहे डिजिटल इंडिया प्रोग्राम की तारीफ की उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री से हमने वैश्विक फिनटेक परिचालन केंद्र गिफ्ट सिटी गुजरात में बनाने के लिए बात की है जिसमे गूगल 10 बिलियन डॉलर का निवेश करेगा उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री का विजन वर्तमान समय से कहीं आगे का है में इसे एक ब्लूप्रिंट के रूप में देखता हूं, सुन्दर पिचाई ने इस दौरन बताया कि हम गूगल के चैटबॉट बार्ड को कई भारतीय भाषाओँ को सपोर्ट वाला बना रहे हैं।
अमेजन के CEO एंडी जैसी से मिले प्रधानमंत्री
अमेरिका में बड़े निवेशकों से मिलने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एंडी जैसी से भी मिले एंडी जैसी ने पीएम से मुलाकात के बाद बताया कि हम भारत की कंपनियों के उत्पाद पूरी दुनिया में पहुँचाने के लिए भारत की मदद करेंगे इसके लिए हम 15 बिलियन डॉलर का निवेश करने जा रहे हैं, उन्होंने बतया कि हम पहले से भारत में कार्य कर रहे है तथा हम इस निवेश के माध्यम से भारत में छोटे रोजगारों व्यापारियों को बढ़ायेंगें और देश में नौकरियों को और बढ़ा सकेंगे।